पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम
नई दिल्ली:
जिस वक्त भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स ईडन गार्डन्स पर काले बादल और बारिश से जूझ रहे थे और इस इंतजार में थे कि कब बारिश रुके और मैच वक्त पर शुरू हो जाए, उसी दौरान फिरोजशाह कोटला मैदान पर बारिश ने मैच पर बेहद बड़ा असर डाल दिया। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टी-20 मैच में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 2 रनों से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच का नतीजा डकवर्थ लुइस नियम के जरिए निकाला गया।
भारतीय टीम शुरू से ही लड़खड़ाई
फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान की कप्तान सना मीर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय महिला बल्लेबाज शुरू से ही लड़खड़ाती रहीं। सिर्फ 5 के स्कोर पर भारत ने अपने दो बल्लेबाज गंवा दिए। भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने 16 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने भी 16 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से वेदा कृष्णामूर्ति ने सबसे ज्यादा 24 (19) रन बनाए जबकि झूलन गोस्वामी ने 14 (14) और शिखा पांडेय ने 7 गेंदों पर नाबाद 10 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर को 7 विकेट पर 96 के स्कोर तक पहुंचाया।
बारिश ने डाला खलल
पाकिस्तान की शुरुआत यकीनन बेहतर रही। सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान 14 रन बनाकर आउट हुईं जबकि सिदरा अमीन ने 26 (26) रन बनाए। लेकिन भारतीय महिला गेंदबाजों ने 50 से 77 रनों के अंदर 4 विकेट झटके और मैच में जबरदस्त वापसी करती नजर आईं। लेकिन बारिश ने भारतीय महिला टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया। टीमों की बारिश की वजह से पैवेलियन लौटना पड़ा।
डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार 2 रनों से हार
भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम की वजह से 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को 2 अहम अंक हासिल हो गए। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर 2 अंक हासिल किए थे। दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।
भारतीय टीम शुरू से ही लड़खड़ाई
फिरोजशाह कोटला मैदान पर पाकिस्तान की कप्तान सना मीर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय महिला बल्लेबाज शुरू से ही लड़खड़ाती रहीं। सिर्फ 5 के स्कोर पर भारत ने अपने दो बल्लेबाज गंवा दिए। भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने 16 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने भी 16 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से वेदा कृष्णामूर्ति ने सबसे ज्यादा 24 (19) रन बनाए जबकि झूलन गोस्वामी ने 14 (14) और शिखा पांडेय ने 7 गेंदों पर नाबाद 10 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर को 7 विकेट पर 96 के स्कोर तक पहुंचाया।
बारिश ने डाला खलल
पाकिस्तान की शुरुआत यकीनन बेहतर रही। सलामी बल्लेबाज नाहिदा खान 14 रन बनाकर आउट हुईं जबकि सिदरा अमीन ने 26 (26) रन बनाए। लेकिन भारतीय महिला गेंदबाजों ने 50 से 77 रनों के अंदर 4 विकेट झटके और मैच में जबरदस्त वापसी करती नजर आईं। लेकिन बारिश ने भारतीय महिला टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया। टीमों की बारिश की वजह से पैवेलियन लौटना पड़ा।
डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार 2 रनों से हार
भारतीय टीम को डकवर्थ लुइस नियम की वजह से 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को 2 अहम अंक हासिल हो गए। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर 2 अंक हासिल किए थे। दोनों टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, वर्ल्ड टी 20 मैच, महिला क्रिकेट, पाकिस्तान की जीत, भारत की हार, दो रन से हार, डकवर्थ लुइस नियम, Firoz Shah Kotla Stadium, World T20, Womens Cricket, Pakistan Win, India Defeat