फटाफट क्रिकेट के 6 हजारी क्लब में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर

फटाफट क्रिकेट के 6 हजारी क्लब में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को एक रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया। इस मैच में टीम के रेगुलर ओपनर डेविड वॉर्नर ने ओपनिंग नहीं की और नीचे बल्लेबाजी करने आए, तो नौ गेंदों पर 17 रन बनाए। इसमे उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। इस दौरान वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर में 6 हजार रन पूरे कर लिए।

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टी-20 क्रिकेट को मिलाकर वॉर्नर ने 6 हजार रन पूरे किए। इस मामले में अब वह चौथे नंबर पर आ गए हैं। वॉर्नर से पहले वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल, ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज़ और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम 6 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

वॉर्नर ने 10 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू टीमों के लिए 201 मैच खेलते हुए 6005 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 142.84 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 5 शतकों के साथ 45 अर्द्धशतक बनाए,
वहीं इस फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज का तमगा हासिल कर चुके गेल ने दुनिया भर की लीग में खेलते हुए 150.15 के स्ट्राइक रेट से 8826 रन बनाए हैं। गेल 241 मैचों में 17 शतक और 55 अर्द्धशतक बना चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज़ ने 256 मैचों में 6998 रन बनाए हैं, जबकि इसी साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मैक्कलम ने 219 मैचों में 6311 रन बनाए हैं। 7वें नंबर पर सुरेश रैना हैं। रैना ने 224 मैचों में 5887 रन बनाए हैं जबकि 11वें नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 217 मैचों में 5575 रन बटोरे हैं। टीम इंडिया के 'संकट-मोचक' विराट कोहली 14वें नंबर पर हैं और उन्होंने 185 मैचों में 5277 रन बनाए हैं।