विज्ञापन
This Article is From May 22, 2019

Election Results: कांग्रेस ने EC से पूछा सवाल- VVPAT पर्चियों की गिनती की मांग किस आधार पर हुई खारिज

Elections 2019: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अब EVM बीजेपी के लिए ''इलेक्ट्रॉनिक विक्ट्री मशीन'' बन गई है.

Election Results: कांग्रेस ने EC से पूछा सवाल- VVPAT पर्चियों की गिनती की मांग किस आधार पर हुई खारिज
Election Results 2019: कांग्रेस ने फैसले पर उठाए सवाल
नई दिल्ली:

Elections 2019: कांग्रेस (Congress) ने मतगणना से पहले कुछ चुनिंदा मतदान केंद्रों पर VVPAT (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियों की गिनती की विपक्ष की मांग चुनाव आयोग द्वारा खारिज किये जाने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अब EVM बीजेपी के लिए ''इलेक्ट्रॉनिक विक्ट्री मशीन'' बन गई है.  पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओ से कहा कि मीडिया के जरिये पता चला है कि चुनाव आयोग ने हमारी दो मांगे निरस्त कर दी. पहली मांग की थी कि पर्चियों का मिलान मतगणना से पहले होनी चाहिए. इस मांग को खारिज करने का क्या औचित्य हो सकता है? इसका क्या आधार है? 

चुनावी नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव ने एक दूसरे को बताया साथ-साथ

उन्होंने कहा कि हमने यह भी कहा था कि पर्चियों के मिलान में कमी पाई जाती है तो पूरे विधानसभा क्षेत्र में 100 फीसदी पर्चियों का मिलान किया जाए. इस मांग को भी नहीं माना गया.  इसमें भी आयोग को क्या दिक्कत हो सकती है? सिंघवी ने आरोप लगाया कि अब चुनाव आचार संहिता बन गई है चुनाव प्रचार संहिता, ऐसा लगता है कि ईवीएम भाजपा इलेक्ट्रॉनिक विक्ट्री मशीन बना गई है. 

TMC ने चुनाव आयोग से पूछा: क्या बंगाल में आपातकाल की घोषणा हो गई है? जानें क्या है मामला

उन्होंने दावा किया कि यह संवैधानिक संस्था के लिए काला दिन है.अगर सिर्फ एक ही पक्ष लेना है तो फिर संस्था की स्वतंत्रता का क्या मतलब रह जाता है? खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग ने अपनी बैठक के बाद 22 विपक्षी पार्टियों की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मतगणना से पहले वीवीपीएटी की पर्चियों को गिना जाए. दरअसल, मंगलवार को देश की 22 प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने चुनाव आयोग के सामने ये मांग रखी थी कि मतगणना से पहले वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती हो तथा समानता ना होने पर सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के वीवीपीएटी की पर्चियों को गिना जाए. 

Video: ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं - प्रणब मुखर्जी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com