विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2016

उत्तराखंड में निचली अदालतों के तीन जजों को कदाचार का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया

उत्तराखंड में निचली अदालतों के तीन जजों को कदाचार का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया
उत्तराखंड उच्च न्यायालय का फाइल फोटो...
देहरादून: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ ने जांच रिपोर्ट में कदाचार के दोषी पाए जाने वाले तीन जजों को निलंबित कर दिया है.

गुमनाम शिकायत के आधार पर की गई जांच की रिपोर्ट में खराब आचरण के आरोप सही पाए जाने पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने निचली अदालतों के तीन जजों को निलंबित कर दिया.

मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर यह जांच उच्च न्यायालय के रजिस्टरार जनरल नरेंद्र दत्त ने की है.

जांच रिपोर्ट के आधार पर हल्द्वानी श्रम न्यायालय की प्रेसाइडिंग अफसर नीतू जोशी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया था, जबकि मंगलवार को भवाली स्थित उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकडेमी के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार मणि तथा हल्द्वानी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, सेकेंड क्लास, दुर्गा को निलंबन के आदेश थमाए गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड उच्च न्यायालय, मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ, कदाचार के दोषी, जज निलंबित, Uttarakhand High Court, Chief Justice KM Joseph, Guilty Of Misconduct, Judge Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com