Uttarakhand Coronavirus Updates: शनिवार को राज्य में 72 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा 244 हो गया. शनिवार शाम आई रिपोर्ट में 72 नये पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं. सबसे ज्यादा 55 कोरोना पॉजिटिव नैनीताल से सामने आए हैं और सभी की ट्रैवल हिस्ट्री है. प्रवासियों की वजह से राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा देजी से बढ़ रहा है.
पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 6654 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1,25,000 के पार
दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक सवा तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 51 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,25,101 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 51,784 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. यह 41.39 प्रतिशत पर पहुंच गया है. बहरहाल देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं