उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)
देहरादून:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सड़क पर बेहोश पड़े एक व्यक्ति को अपने काफिले की एक कार से अस्पताल भेजा.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एक आधिकारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, जब उन्होंने लाछिवाला क्षेत्र में सड़क पर एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा.
सूत्रों ने बताया कि रावत ने तुरंत अपने चालक से कार रोकने और उतरकर उस व्यक्ति के पास जाने को कहा जो सड़क की दूसरी ओर पड़ा था.
मुख्यमंत्री ने साथ मौजूद अधिकारियों से व्यक्ति को अस्पताल ले जाने को कहा. वह तब तक वहीं रूके जब तक व्यक्ति को कार से अस्पताल नहीं ले जाया गया. जिस गाड़ी में व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, वह मुख्यमंत्री के काफिले का हिस्सा थी.
(इनपुट भाषा से)
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एक आधिकारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, जब उन्होंने लाछिवाला क्षेत्र में सड़क पर एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा.
सूत्रों ने बताया कि रावत ने तुरंत अपने चालक से कार रोकने और उतरकर उस व्यक्ति के पास जाने को कहा जो सड़क की दूसरी ओर पड़ा था.
मुख्यमंत्री ने साथ मौजूद अधिकारियों से व्यक्ति को अस्पताल ले जाने को कहा. वह तब तक वहीं रूके जब तक व्यक्ति को कार से अस्पताल नहीं ले जाया गया. जिस गाड़ी में व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, वह मुख्यमंत्री के काफिले का हिस्सा थी.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं