विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2021

उत्तराखंड: BJP विधायक पर पार्टी की पूर्व नेता ने लगाया रेप का आरोप, अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज 

हरिद्वार की एक निचली अदालत के आदेश के बाद बृहस्पतिवार रात हरिद्वार जिले के ज्वालापुर से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ बहादराबाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

उत्तराखंड: BJP विधायक पर पार्टी की पूर्व नेता ने लगाया रेप का आरोप, अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज 
भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने निष्कासन की मांग की
देहरादून:

उत्तराखंड के एक भाजपा विधायक के खिलाफ पार्टी की एक पूर्व नेता ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है, जिस पर कांग्रेस ने विधायक को गिरफ्तार करने तथा पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. हरिद्वार की एक निचली अदालत के आदेश के बाद बृहस्पतिवार रात हरिद्वार जिले के ज्वालापुर से विधायक सुरेश राठौर (BJP MLA Suresh Rathore) के खिलाफ बहादराबाद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. विधायक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने संबंधी धाराएं लगाई गई हैं. 

पुलिस के अनुसार, महिला ने अपनी तहरीर में कहा है कि विधायक राठौर से उसकी मुलाकात ढाई वर्ष पहले हुई थी और तब उन्होंने उसे भाजपा महिला मोर्चा में शामिल होने को कहा था. ज्वालापुर की पदाधिकारी रह चुकी महिला ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक सत्ता पक्ष का दवाब बनाकर एक झूठे मामले में पहले उसे जेल भी भिजवा चुके हैं. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा, "मेरी जान को खतरा है. यह मैं पहले भी कह चुका हूं. रंगदारी के आरोप में जेल गए लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं और मेरे खिलाफ सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत फर्जी मामला दर्ज कराया गया है. मैं पुलिस से मामले की जांच और सच्चाई सामने लाने की अपील करता हूं."

वहीं, प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस संबंध में संपर्क किए जाने पर कहा कि आरोप लगाने वाली महिला को डेढ—दो माह पूर्व ही विधायक के खिलाफ षड्यंत्र करते पकड़े जाने के बाद हरिद्वार जिला इकाई द्वारा पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है. कुछ महीने पहले प्रदेश के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर भी एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले की भी फिलहाल जांच चल रही है. 

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पहले भी भाजपा नेताओं के खिलाफ इस तरह के मामले सामने आये हैं, लेकिन प्रदेश की सरकार ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने इसे बहुत घृणित मामला बताते हुए सरकार से आरोपी विधायक को तत्काल गिरफ्तार करने तथा पार्टी से निष्कासित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस इसके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन करेगी. 

(भाषा और एएनआई के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com