प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड (PM Modi Mukhba-Harsil Visit) दौरे पर पहुंचे. मुखबा में उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की और हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया.उन्होंने अपना भाषण गंगा मैया की जय से शुरू किया और गंगा मैया की जय पर ही भाषण खत्म किया. उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जनसभा स्थल पर पहुंची थी. पीएम मोदी जब हर्षिल और मुखबा पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि पीएम मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास देखने को मिला. पीएम मोदी की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौटे. बता दें कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी से सराबोर हर्षिल घाटी में पीएम मोदी के दौरे से गर्मजोशी का माहौल रहा.
'घाम तापो...' : PM मोदी ने उत्तराखंड की हर्षिल रैली में ऐसा क्या आइडिया दिया कि सीटियां बज गईं#PMModi | #Uttarakhand pic.twitter.com/TvNY2IYnf3
— NDTV India (@ndtvindia) March 6, 2025
'गंगा मैया की जय' पर खत्म हुआ पीएम मोदी का भाषण
हर्षिल रैली में पीएम मोदी ने अपना भाषण गंगा मैया की जय से शुरू और गंगा मैया की जय पर ही खत्म कर दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आए.
PM Modi Harshil Rally: 10 सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है. चार धाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, राज्य में रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार, 10 सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है. कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड के लिए केदारनाथ रोपवे परियोजना और हेमकुंड रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है.
#WATCH | उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है। चार धाम ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे, राज्य में रेलवे, विमान और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार, 10 सालों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ… pic.twitter.com/4QHxwMGBlQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
घाम तापो...जब पीएम मोदी की रैली में बजने लगी सीटियां
हर्षिल रैली में पीएम मोदी ने कहा कि सर्दियों में जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा होता है.सूर्यदेव के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप का आनंद मिल रहा होता है. यह स्पेशल इवेंट बन सकता है. गढ़वाली में इसे क्या घाम तापो पर्यटन कहेंगे? पीएम मोदी के ये कहते ही वहां सीटियां बजने लगीं.
'घाम तापो...' : PM मोदी ने उत्तराखंड की हर्षिल रैली में ऐसा क्या आइडिया दिया कि सीटियां बज गईं#PMModi | #Uttarakhand pic.twitter.com/TvNY2IYnf3
— NDTV India (@ndtvindia) March 6, 2025
उत्तराखंड में हर मौसम में पर्यटन चालू रहना चाहिए- पीएम मोदी
हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाना बहुत जरूरी है. इसे बारहमासी, 365 दिन बनाए रखना होगा. उत्तराखंड में कोई भी मौसम ऑफ-सीजन नहीं होना चाहिए... हर मौसम में पर्यटन चालू रहना चाहिए.
#WATCH | उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्तराखंड के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाएं, इसे बारहमासी, 365 दिन बनाएं। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम हो, कोई ऑफ-सीजन नहीं होना चाहिए... हर मौसम में पर्यटन चालू रहना… pic.twitter.com/38Y6hMTynK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
PM Modi Harshil Rally: उत्तराखंड की तरक्की के नए रास्ते खुल रहे-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं. जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे, वह संकल्प आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं. शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा अहम कदम है, इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी."
#WATCH | उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं। जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे, वह संकल्प आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन… pic.twitter.com/FW2eFtmQ7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
चीन के हमले से खाली हुए गांव को फिर बसा रहे-पीएम मोदी
चीन ने 1962 में जब भारत पर हमला किया तो जादुंग गांव को खाली करवा दिया गया था, तब से यह गांव खाली था. हमने इन गांवों को फिर से बसाने और टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने का अभियान चलाया है.
सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहने की सोच हमने बदली-पीएम मोदी
हर्षिल के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था.हमने यह सोच बदल दी. हमने कहा यह हमारे आखिरी गांव नहीं है, अब यह हमारे प्रथम गांव हैं.हमने वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू की है.
मैंने कहा था ये उत्तराखंड का दशक होगा-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, " जब मैं केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबा के चरणों में गया था, तो बाबा के दर्शन-अर्जन के बाद मेरे मुंह से कुछ भाव प्रकट हुए थे, और मैं बोल पड़ा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा. वे शब्द मेरे थे, भाव मेरे थे, लेकिन उनके पीछे सामर्थ्य देने की शक्ति स्वयं बाबा केदारनाथ ने दी थी.मैं देख रहा हूं कि बाबा केदार के आशीर्वाद से धीरे-धीरे वे शब्द सच्चाई में बदल रहे हैं. यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है."
हर्षिल रैली: पीएम मोदी के संबोधन के खास अंश
- मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला.
- मां गंगा के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा, अब सांसद के रूप में काशी की सेवा कर रहा हूं
- मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है
- कुछ महीने पहले मुझे यह अनुभूति हुई कि जैसे में मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है
- यह मां गंगा का ही दुलार है, अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं
आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो गया...हर्षिल में पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा," उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है. चारों धामों और अनंत तीर्थों से धन्य, जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर आज एक बार फिर आकर और आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं..."
#WATCH | उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "उत्तराखंड की ये भूमि, हमारी देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरी हुई है। चारों धामों और अनंत तीर्थों से धन्य, जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन स्थल पर आज एक बार फिर आकर और आप सभी से मिलकर मैं धन्य हो… pic.twitter.com/xoDliDYZON
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
माणा में हुई दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख जताया और दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है.
#WATCH | उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं माणा गांव में कुछ दिन पहले हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करता हूं। मैं दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। संकट की इस घड़ी में देश ने जो एकजुटता दिखाई… pic.twitter.com/0P4252ISyo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
पीएम मोदी ने मुखबा में किया खूबसूरत पहाड़ियों का दीदार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का दीदार किया और यहां जुटे लोगों का अभिवादन भी किया.
#WATCH | उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का आनंद लिया और यहां एकत्रित लोगों का अभिवादन भी किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2025
(वीडियो: ANI/DD) pic.twitter.com/RAyNw5w6xf
पीएम मोदी का मुखबा में मां गंगा की पूजा करते वीडियो देखिए
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करते एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पीएम मंत्रोच्चारण के बीच मां गंगा की आरती करते नजर आ रहे हैं.
LIVE: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना करते हुए https://t.co/DTkGfwzNKI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 6, 2025
पीएम मोदी ने मुखबा में की मां गंगा की पूजा
पीएम मोदी ने मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान वह हाथों में आरती लिए नजर आए. इसके बाद वह हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुखबा पहुंचे पीएम मोदी, हुआ भव्य स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी मां गंगा के मायके मुखबा पहुंच गए हैं. पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने यहां पर उनका भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी की एक झलक पाने को लोग बेताब हैं.
पीएम मोदी की रैली से पहले हर्षिल में जुटने लगी भीड़
हर्षिल में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा के लिए लोगों की भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई है. हर्षिल घाटी के 8 गांव के लोग पंडाल में पहुंच रहे हैं. महिला-पुरुषों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से पंडाल खचाखच भरा हुआ है.
हर्षिल पहुंचे पीएम मोदी, अब मुखबा जा रहे
पीएम मोदी MI-17 हेलीकॉप्टर से उत्तराखंड के हर्षिल हेलीपैड पहुंचे. यहां से वह सड़क के रास्ते मुखबा जा रहे हैं. कुछ ही देर में वह मां गंगा के मायके पहुंच जाएंगे.
मुखबा मंदिर के आसपास के गांव और पहाड़ियां देखिए
मुखबा मंदिर के आसपास गांव और पहाड़ियों की तस्वीर सामने आई है, यहां के लोग बेसब्री से पीएम मोदी के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.
थोड़ी देर में मुखबा मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी
बर्फ की सफेद पहाड़ियों में घिरे उत्तरकाशी के मां गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास मुखबा मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
मुखबा के गंगा मंदिर की सुंदरता देखिए
पीएम मोदी के मुखबा पहुंचने से पहले गंगा मंदिर की खूबसूरत सी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पूजा की तैयारियां देखी जा सकती है. सफेद और पीले फूलों से सजे मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है.
सीएम धामी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और अन्य गणमान्य जनों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखवा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुखवा-हर्षिल का दौरा करेंगे, जहां वे ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा में विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे.
Harsil, Uttarakhand: Prime Minister Narendra Modi is set to visit Mukhwa-Harsil today, where he will flag off a trek and bike rally and address a public gathering. He will also offer special prayers at Mukhwa, the winter abode of Maa Ganga pic.twitter.com/Pf3FVMr2Ir
— IANS (@ians_india) March 6, 2025
देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, अब मुखबा जाएंगे
पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. यहां से वह मां गंगा के मायके मुखबा जाएंगे. पीएम मोदी यहां पर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे.
हर्षिल का ये वही डाकघर है...
हर्षिल का ये वही डाकघर है, जो फिल्म राम तेरी गंगा मैली में दिखाया गया है. मंदाकिनी का डायलॉग "पहाड़ों की डाक सेवा भी अजीब है पोस्ट बाबू, आने वाले पहुंच जाते हैं और खबर बाद में आती है..." फिर से जहन में ताजा उठा है.
हर्षिल हो सकता है आपकी अगली पसंदीदा डेस्टिनेशन
पीएम मोदी का हर्षिल-मुखबा दौरा धार्मिक और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है. पीएम के दौरे से इस क्षेत्र का प्रचार-प्रसार होगा और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. घूमने के लिए आपकी अगली पसंदीदा डेस्टिनेशन ये जगह हो सकती है.
देखिए कितना खूबसूरत है हर्षिल, आज यहीं जा रहे पीएम मोदी
हर्षिल उत्तराखंड की वह खूबसूरत जगह है, जो पर्यटन से अभी भी अछूता है. मनोरम पहाड़ियों के बीच बसे इस क्षेत्र की खूबसूरती देखते ही बनती है. पीएम मोदी के दौरे के बाद इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
हर्षिल: पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर बिना पास नो एंट्री
हर्षिल में पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर कोई भी बिना पास के एंट्री नहीं कर सकेगा. ग्रामीण से लेकर कर्मचारी और अधिकारियों तक सभी को वहां जाने के लिए पास की जरूरत होगी.
हर्षिल क्षेत्र छावनी में तब्दील, 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए हर्षिल घाटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से SPG अधिकारियों समेत 600 से ज्यादा पुलसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं 300 से ज्यादा PAC के जवान भी तैनात किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं.
साल 2018 में भी मुखबा आए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी साल 2018 में भी मुखबा आए थे. तब उन्होंने सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई थी और मां गंगा का पूजन भी किया था.
हर्षिल में ये पहाड़ी खाना खाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी हर्षिल घाटी में गढ़वाल के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखेंगे. खाने में उनको राजमा, फाफरे की रोटी, लाल भात, चौलाई का हलवा और चटनी परोसा जा सकता है.
पीएम मोदी का उत्तराखंड कार्यक्रम देखिए
- सुबह 9.30-9.50 तक मुखबा मंदिर में पूजा-अर्चना
- करीब 20 मिनट कर करेंगे मां गंगा की पूजा
- 10.30 बजे हर्षिल पहुंचेंगे पीएम मोदी
हर्षिल में बनाई गई सड़क और पार्किंग
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए हर्षिल में पार्किंग का निर्माण कराया गया है. सेना के हेलीपैड को सड़क से जोड़ने के लिए सड़क भी बनाई गई है.
गूगल अर्थ से खूबसूरत हर्षिल को देखिए
गूगल अर्थ से उस खूबसूरत हर्षिल क्षेत्र को भी देखा जा सकता है, जहां पर पीएम मोदी आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे.
गूगल अर्थ से मां गंगा का सुंदर मायका देखिए
गूगल अर्थ पर मां गंगा का वह सुंदर मायका देखा जा सकता है, जहां पर आज पीएम नरेंद्र मोदी दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे है. बता दें कि मां गंगा का मायका उत्तराखंड के मुखबा में है.
हर्षिल में पीएम मोदी की जनसभा
पीएम मोदी हर्षिल में आज एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के लिए बड़ा मंच बनाया गया है. क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं.
नेलांग-जादुंग में पर्यटन बढ़ाने पर जोर
सीमावर्ती नेलांग-जादुंग-पीडीए क्षेत्र का मनमोहक शीत मरुस्थली पठार का क्षेत्र अभी तक पर्यटन गतिविधियों से अछूता रहा है. पीएम मोदी के हाथों इन क्षेत्रों के लिए पर्यटन अभियानों का शुभारंभ होना है, जिससे पर्यटन विकास के नए द्वार खुल जाएंगे.
पीएम मोदी हर्षिल में देखेंगे स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी
मुखबा मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी देखेंगे. इसके बाद जादुंग और पीडीए के लिए मोटर बाइक और एटीवी-आरटीवी रैलियों और जनकताल और मुलिंगला के लिए ट्रैकिंग अभियानों को झंडी दिखाएंगे.
पीएम मोदी के स्वागत के लिए मुखबा सजकर तैयार
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए मुखबा के गंगा मंदिर और स्थानीय भवन शैली से बने पौराणिक भवनों को भव्य तरीके से सजाया गया है. इसके साथ ही पूरे मुखबा गांव को भी सजाया-संवारा गया है.