श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक तेंदुआ घुस गया.
श्रीनगर:
उत्तराखंड के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में रविवार को एक तेंदुआ घुस गया और उसने दो व्यक्तियों को घायल कर दिया. पौड़ी के प्रभागीय वन अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सुबह एक तेंदुआ मेडिकल कॉलेज में घुस गया और दो व्यक्तियों को घायल कर दिया.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने तेंदुए को पकड़ने के प्रयास शुरू किये. हालांकि सिंह ने बताया कि फिलहाल तेंदुआ कक्षाओं के पास फैक्लटी में घुसा हुआ है और उसे बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं