विज्ञापन

कपाट खुलने से पहले ही केदारनाथ पहुंचीं हर्षा रिछारिया, बोलीं- मैं जो कुछ भी हूं, सब बाबा के चमत्कार से

केदारनाथ के कपाट 2 अप्रैल को खुलने वाला है. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. कपाट खुलने से पहले प्रयागराज महाकुंभ से मशहूर हुई साध्वी हर्षा रिछारिया केदारनाथ पहुंच चुकी हैं.

केदारनाथ पहुंची हर्षा रिछारिया.

प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुईं साध्वी हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में पहुंची हैं. केदारधाम में गुरुवार को हर्षा ने बताया कि वह हर साल बाबा केदार के दर्शन के लिए आती हैं. उन्होंने बताया कि जब वह बहुत बीमार थीं और डॉक्टर जवाब दे चुके थे, तो उन्होंने केदारनाथ आकर अपना इलाज बंद करवा दिया था. बाबा के चमत्कार से वह ठीक हो गई थीं. वह बताती हैं कि बाबा केदार को वह अपना पिता मानती हैं. वह अपने पिता के घर आई हैं. जीवन में वह जो कुछ भी हैं, बाबा केदार की वजह से ही हैं. 

इस साल 2 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं. कपाट खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनगरी पहुंच चुके हैं.

कपाट खुलने से पहले पहुंचने की कोशिश रहती हैः हर्षा

NDTV से बातचीत में साध्वी हर्षा ने कहा कि वह कोशिश करती हैं कि कपाट खुलने से दो दिन पहले वह धाम में पहुंच जाएं और बाबा के स्वागत के लिए हो रही तैयारियां का हिस्सा बनें. यहां आकर अपने भावों को वह शब्दों में बयान नहीं कर सकती हैं. 

डॉक्टर जवाब दे चुके थे, बाबा के चमत्कार से ठीक हो गईः हर्षा 

हर्षा रिछारिया ने आगे कहा कि मेरी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था, जब मेरी तबीयत बहुत खराब थी. सारे डॉक्टर जवाब दे चुके थे. मुझे कुछ फायदा नहीं हो रहा था. हर्षा बताती हैं कि तब उन्होंने केदारधाम आकर अपनी दवाइयां छोड़ी थीं. उन्होंने अपना इलाज बंद कर दिया था. बाबा के चमत्कार से मैं बिल्कुल ठीक हो गई. 

पहलगाम हमले पर क्या बोली हर्षा रिछारिया

हर्षा कहती हैं कि ईष्ट के प्रति समर्पण का भाव होना जरूरी है. आपको अपने ईष्ट के प्रति पूरी भाव से समर्पित होना चाहिए. तब देखिए आपका ईष्ट आपकी देखभाल जरूर करेगी. पहलगाम हमले पर हर्षा रिछारिया ने कहा कि वहां जो हुआ वह बहुत बुरा है. धर्म पूछकर लोगों को मारा गया. यह पहली बार हुआ. पहले कहा जाता था कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता लेकिन मुझे लगता है कि आतंकवाद का मजहब जरूर होता है. उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के आतंकियों को भारत सरकार जरूर जवाब देगी और जल्द देगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: