विज्ञापन
This Article is From May 29, 2025

अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में कल कोर्ट सुनाएगा फैसला,उत्तराखंड की नहीं बल्कि पूरे देश की निगाहें

Ankit Bhandari Murder Case : अंकित भंडारी हत्याकांड मामले केस में 30 मई यानी कल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा.

अंकित भंडारी हत्याकांड मामले में कल कोर्ट सुनाएगा फैसला,उत्तराखंड की नहीं बल्कि पूरे देश की निगाहें

उत्तराखंड में बहुचर्चित अंकित भंडारी हत्याकांड मामले केस में 30 मई यानी कल कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. इस मामले में कोटद्वार के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत फैसला सुनाएगी. इस केस पर सिर्फ उत्तराखंड की नहीं बल्कि, पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. साल 2022 18 सितंबर को ऋषिकेश के वनतरा रिजॉर्ट से रहस्यमयी परिस्थितियों में अंकित भंडारी लापता हो गई थी. इसके बाद इस मामले में एसआईटी जांच की और बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो साथ सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को मामले में आरोपी बनाया गया था.

उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि पूरे देश मे अंकित भंडारी हत्याकांड का मामला सितंबर 2022 में सामने आया था, जब अंकित भंडारी नाम की 22 साल की युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गई थी. इसके बाद इस मामले की जांच में पाया गया कि 18 सितंबर 2022 को रात को किसी बहाने से अंकित भंडारी को वंनतरा रिजॉर्ट से बाहर ले जाया गया और पास ही बहने वाली चिल नहर में धक्का देकर उसको मार दिया गया. हत्याकांड के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें वनतरा रिजॉर्ट के मालिक भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो अन्य साथी जो रिसोर्ट के कर्मचारी थे. सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया.

मामले की गंभीरता और लोगों के दबाव के बाद सरकार ने इस मामले में एसआईटी जांच गठित की. एसआईटी जांच ने इस पूरे मामले में 500 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की. कोर्ट में दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट अपना फैसला कल 30 में को सुनाएगी. इस पूरे केस में 97 गवाह बनाए गए, जिसमें 47 गवाहों को अदालत में पेश किया गया और उन्होंने अपनी गवाही दी. चार्जशीट के मुताबिक मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 ,201 ,354 ए तथा अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com