- कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोले योगी आदित्यनाथ
- गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां
- बोले- जल्द मेट्रो का आनंद ले सकेंगे कानपुर के लोग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के गरीबों और वंचितों को सरकार की जनहित योजनाओं का लाभ मिल रहा है और अब पिछली सरकारों की तरह प्रदेश में दंगे नहीं होते. आदित्यनाथ ने सोमवार को कानपुर के शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में 500 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान कहा कि कानपुर का गौरव शीघ्र ही लौटेगा. उन्होंने कहा कि कानपुर को वायु सेवा से जोड़ा जा चुका है, नमामि गंगे परियोजना के तहत यहां के घाटों का सुंदरीकरण किया जा रहा है और शीघ्र ही यहां के लोग मेट्रो रेल का भी आनंद ले सकेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों के साथ IIM लखनऊ के लीडरशिप सेशन में लिया भाग
योगी ने कानपुर के लोगों से शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए. आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर आतंकवाद को खत्म करने का काम किया है. एनआरसी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को अब देश से बाहर किया जा रहा है. 2022 में ऐसा भारत होगा जहां गरीबी, आंतकवाद, नक्सलवाद, अराजकता, अव्यवस्था नहीं होगी. एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का काम कर रही है. इसी क्रम में प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को लाभान्वित किया गया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 10 करोड़ शौचालय दिए गए. आदित्यनाथ ने कहा कि आज विकास के माध्यम से सभी के चेहरे पर खुशहाली लाने के काम भाजपा सरकार कर रही है. नि:शुल्क गैस और बिजली का कनेक्शन देने का काम भी हमारी सरकार ने किया. किसान शुरू से ही हमारी प्राथमिकता में रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं