यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि लगभग 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आदित्य मिश्र को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) बनाया गया है, जबकि उनकी जगह आनंद कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नियुक्त किया गया है. कुमार अब तक मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक थे.
सूत्रों ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) प्रशांत कुमार को मेरठ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. एमके बशाल को प्रशांत कुमार की जगह अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) नियुक्त किया गया है. एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा जा रहा है, जबकि मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी को एसटीएफ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि करीब छह से सात पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) वीरेंद्र कुमार को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सूर्य कुमार को पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) बनाया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सूत्रों ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) प्रशांत कुमार को मेरठ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. एमके बशाल को प्रशांत कुमार की जगह अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) नियुक्त किया गया है. एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा जा रहा है, जबकि मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी को एसटीएफ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
सूत्रों ने बताया कि करीब छह से सात पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) वीरेंद्र कुमार को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सूर्य कुमार को पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड्स) बनाया गया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं