विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

योगी आदित्यनाथ सरकार का अहम फैसला, अनुबंध पर नियुक्त किए जाएंगे 1,000 डॉक्टर

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कैबिनेट ने एक साल के अनुबंध पर एक हजार डॉक्टरों की भर्ती का फैसला किया है. इनमें 500 स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे.

योगी आदित्यनाथ सरकार का अहम फैसला, अनुबंध पर नियुक्त किए जाएंगे 1,000 डॉक्टर
यूपी में अनुबंध पर एक हजार डॉक्टरों को नियुक्त किया जाएगा (प्रतीकात्मक चित्र)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से एक हजार डॉक्टरों को अनुबंध पर नियुक्त करने का अहम फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया.

बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताआ से कहा कि कैबिनेट ने एक साल के अनुबंध पर एक हजार डॉक्टरों की भर्ती का फैसला किया है. इनमें 500 स्पेशलिस्ट डॉक्टर होंगे. प्रदर्शन के आधार पर इन डॉक्टरों की अनुबंध की अवधि बढ़ाई जा सकती है. वैसे दूर-दराज के इलाके जहां अमूमन डॉक्टर नहीं जाना चाहते हैं, वहां जाने वाले डॉक्टरों को ज्यादा सैलरी देने का फैसला किया गया है.

चयन प्रक्रिया के लिए तीन-सदस्यीय समिति बन रही है, जिसके अध्यक्ष महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) होंगे. सदस्य के रूप में प्रमुख सचिव एवं सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) रहेंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को एक साल के लिए हम लोग अनुबंध पर लेंगे. अगर काम अच्छा होगा, तो इसे दो साल के लिए विस्तारित किया जा सकता है. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि ये कोई प्रशासनिक पद नहीं है, इसलिए इनसे प्रशासनिक कार्य नहीं कराए जाएंगे.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com