विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2025

71 करोड़ की...वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अतीक अहमद के परिवार का कब्जा

जांच में पाया गया कि प्रयागराज वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुत्तलवी सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार का वक्फ की जमीनों पर कब्जा कराया और पैसे की उगाही की. इसके बाद मुत्तलवी को हटा दिया गया और वक्फ का नया मुत्तलवी नियुक्त कर दिया गया.

71 करोड़ की...वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अतीक अहमद के परिवार का कब्जा
50 लाख की संपत्ति पर अतीक के रिश्तेदार मोहम्मद फैज का कब्जा है.
लखनऊ:

माफिया अतीक अहमद के परिवार और करीबियों ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है. जानकारी के अनुसार  करीब 71 करोड़ की संपत्तियों पर अतीक अहमद के परिवार और करीबियों कब्जा है. संपत्तियों में कई दुकानें ,मकान और बहुमंजिला इमारतें शामिल हैं. इतना ही नहीं वक्फ की जमीनों की मिट्टी तक निकलाकर बेची गई है.  इन सभी संपत्तियों की जांच उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मंडलायुक्त प्रयागराज ने की थी. जांच में पाया गया कि प्रयागराज वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुत्तलवी सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार को वक्फ की जमीनों पर कब्जा कराया और पैसे की उगाही की. इसके बाद मुत्तलवी को हटा दिया गया और वक्फ का नया मुत्तलवी नियुक्त कर दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने 18 नवंबर 2023 को केस दर्ज किया था. अतीक के परिवार के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. एनडीटीवी के पास जांच रिपोर्ट और FIR की कॉपी और संपत्तियों की तस्वीरें हैं. इनमें से कुछ संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया है जबकि बाकी संपत्तियों को लेकर कार्रवाई की जारी है.

संपत्ति पर अतीक और उसके भाई अशरफ के परिवार और रिश्तेदारों का कब्जा

  • जी टी रोड पर 9 दुकान और पीछे मकान पर मोहम्मद तारिक का कब्जा जो माफिया अशरफ का साला है. इसकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपए है.
  • जी टी रोड पर ही करीब 20 करोड़ की संपत्तियों पर मोहम्मद जैद ,हमजा, मंशुद, अहमद, शिवली, अब्दुल्ला की संपत्ती है. ये सब अशरफ के रिश्तेदार हैं.
  • पूर्व मुत्तलवी अशीयम ने अतीक से परिवार से पैसा लेकर 18 करोड़ की संपत्ति का 29 साल 6 महीने के लिए उसके रिश्तेदारों को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया था और फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा लिया था.
  • जी टी रोड पर 30 करोड़ की संपत्ति पर छोटे चप्पल वाले ,मोहम्मद साबिर ,उबैद उल्ला ,अब्दुल्ला,सुहैल अहमद,अंसार अहमद ,महमूद ,मोहम्मद आबिद और मोहम्मद जैद ने अवैध तरीके से दुकानें और बहुमंजिला मकान बनाए हैं. सभी अतीक के रिश्तेदार हैं, एक मकान को पीडीए ने तोड़ा भी है.
  • 50 लाख की संपत्ति पर अतीक के रिश्तेदार मोहम्मद फैज का कब्जा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com