ताजमहल में एक बार फिर कथित रूप से नमाज अदा करने का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद अधिकारियों में खलबली मची हुई है. पुरातत्व विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है. अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ.राजकुमार पटेल ने बताया कि इस समय ताजमहल में पर्यटकों की भीड़ अधिक आ रही है, ऐसे में उक्त प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है, फिर भी इस वीडियो की जांच कराई जा रही है. यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि ताजमहल के अंदर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि पर रोक है. शुक्रवार को ताजमहल के अंदर स्थित शाही मस्जिद में सिर्फ स्थानीय लोग ही नमाज अदा कर सकते हैं. इसके अलावा रमजान के माह में और ईद एवं बकरीद पर सुबह नमाज अदा कर सकते हैं.
वायरल वीडियो में गार्डन में एक व्यक्ति नमाज अदा कर रहा है. यह वीडियो किसी पर्यटक ने बनाया और उसे उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो में पुरुष मुस्लिम टोपी लगाकर नमाज पढ़ता दिखाई दे रहा है और एक महिला बगल में बैठी हुई है.
पुरातत्व विभाग और सीआईएसएफ में खलबली मची हुई है. ताजमहल में ऐसी गतिविधियां रोकने की जिम्मेदारी एएसआई कर्मचारियों और सीआईएसएफ के जवानों की है.
उक्त मामले के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा ब्रज प्रांत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीना दिवाकर ने धरना दिया और अधीक्षण पुरातत्वविद को एक ज्ञापन दिया. उन्होंने मांग की कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगायी जाए.
यह भी पढ़ें -
-- MCD चुनाव प्रदूषित Vs मेरी चमकती दिल्ली का होगा : NDTV टाउनहॉल में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष
-- आनुवंशिक रूप से संशोधित खाद्य पदार्थों के लिए FSSAI ने नियमों का मसौदा जारी किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं