
ऊपर तस्वीर में दिख रहा नजारा नोएडा का है. नोएडा में सड़क से लेकर आसमान तक धुआं ही धुआं नजर आया. आलम ऐसा हुआ कि लोगों को अपना रास्ता बदलना बड़ा. दरअसल बुधवार को नोएडा सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई. नोएडा सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में बुधवार को तेज हवा चल रही है. ऐसे में डंपिंग ग्राउंड में पकड़ी आग तेजी से भड़की और थोड़ी ही देर में पूरा आसमान काले धुएं से भर गयी. हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. धुएं की स्थिति देख कुछ देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल नोएडा सेक्टर 32 स्थित नोएडा अथॉरिटी कूड़े के कलेक्शन के लिए बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में बुधवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, तेज हवाओं के कारण आग तेजी बढ़ी. जिससे आसपास के सोसाइटी और एमपी-2 मार्ग से गुजर रहा यातायात प्रभावित हुआ.
नोएडा: सेक्टर 32 स्थित नोएडा अथॉरिटी के बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में अचानक भीषण आग लगी, तेज हवाओ के कारण आग तेजी से बढ़ी और जिससे आसपास से गुजर रहा यातायात प्रभावित हुआ.#Noida pic.twitter.com/YVpHgZgtmp
— NDTV India (@ndtvindia) March 5, 2025
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग को काबू करने जुटी है. काले धुआं से भरा आसमान हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है, ये धुआं का गुबार नोएडा अथॉरिटी कूड़े के कलेक्शन के लिए बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में आग लगने से फैला.
कूड़े के ढेर आग लगने से पैदा हुए इस जहरीले धुआं के गुबार ने आसपास के सोसाइटी और एमपी-2 मार्ग से गुजर रहे यातायात को प्रभावित किया. लोग को आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत हुई. चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते फायर यूनिट को भेजा गया है, जो आग को बुझाने जुटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं