विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2025

Video: धुआं-धुआं, थम गया ट्रैफिक; नोएडा के सेक्टर 32 में आखिर हुआ क्या?

दिल्ली एनसीआर में चल रही तेज हवा के बीच बुधवार को नोएडा सेक्टर 32 में अचानक बड़ी तेजी से धुआं फैला. धुएं का ये गुबार इतनी ज्यादा थी कि लोगों को आवाजाही में दिक्कत होने लगी.

Video: धुआं-धुआं, थम गया ट्रैफिक; नोएडा के सेक्टर 32 में आखिर हुआ क्या?
नोएडा सेक्टर 32 में धुआं ही धुआं.

ऊपर तस्वीर में दिख रहा नजारा नोएडा का है. नोएडा में सड़क से लेकर आसमान तक धुआं ही धुआं नजर आया. आलम ऐसा हुआ कि लोगों को अपना रास्ता बदलना बड़ा. दरअसल बुधवार को नोएडा सेक्टर 32 स्थित डंपिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई. नोएडा सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में बुधवार को तेज हवा चल रही है. ऐसे में डंपिंग ग्राउंड में पकड़ी आग तेजी से भड़की और थोड़ी ही देर में पूरा आसमान काले धुएं से भर गयी. हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था. धुएं की स्थिति देख कुछ देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. 

दरअसल नोएडा सेक्टर 32 स्थित नोएडा अथॉरिटी कूड़े के कलेक्शन के लिए बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में बुधवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, तेज हवाओं के कारण आग तेजी बढ़ी. जिससे आसपास के सोसाइटी और एमपी-2 मार्ग से गुजर रहा यातायात प्रभावित हुआ. 

सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग को काबू करने जुटी है. काले धुआं से भरा आसमान हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है, ये धुआं का गुबार नोएडा अथॉरिटी कूड़े के कलेक्शन के लिए बनाए गए डंपिंग ग्राउंड में आग लगने से फैला. 

कूड़े के ढेर आग लगने से पैदा हुए इस जहरीले धुआं के गुबार ने आसपास के सोसाइटी और एमपी-2 मार्ग से गुजर रहे यातायात को प्रभावित किया. लोग को आंखों में जलन और दम घुटने की शिकायत हुई. चीफ फायर अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते फायर यूनिट को भेजा गया है, जो आग को बुझाने जुटी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com