नई दिल्ली: 
                                        जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VBSPU) से संबद्ध कॉलेजों के कर्मचारियों के भी अब पीएफ जमा होंगे. ईपीएफओ के रीजनल कमिश्नर उपेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय को आदेश दिया है कि वे अपने सभी कर्मचारियों के भविष्य निधि (PF) खाता खुलवाएं और उसमें नियमित रकम जमा कराएं. उपेंद्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय को पत्र जारी कर आदेश का पालन करने को कहा है. इपीएफओ विभाग के इस आदेश से सैंकड़ो कर्मचारियों को फायदा होगा. 
ये भी पढ़ें: पीएफ योगदान घटाकर 10 फीसदी करने का प्रस्ताव खारिज, नहीं बढ़ेगी आपकी टेक होम सैलरी
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल से इस वक्त 692 कॉलेज संबद्ध हैं, जिसमें से गाजीपुर 235, आजमगढ़ 176, जौनपुर 155 और मऊ के 126 कॉलेज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: करीब 500 छोटे निजी पीएफ न्यासों को अपने तहत लाएगा ईपीएफओ
पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कर्मचारियों का पीएफ खाता खुलवाने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. भारत सरकार के केंद्रीय सचिव के आदेश का हवाला देते हुए कुलपति ने यह आदेश जारी किया है.
VIDEO:श्रमिकों का कितना भला होगा?
इससे पहले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के 309 कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों को फायदा हो चुका है. ईपीएफओ विभाग के आदेश पर इन कॉलेजों के सभी कर्मचारियों के पीएफ खाते खुलवाए गए थे.
                                                                        
                                    
                                ये भी पढ़ें: पीएफ योगदान घटाकर 10 फीसदी करने का प्रस्ताव खारिज, नहीं बढ़ेगी आपकी टेक होम सैलरी
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल से इस वक्त 692 कॉलेज संबद्ध हैं, जिसमें से गाजीपुर 235, आजमगढ़ 176, जौनपुर 155 और मऊ के 126 कॉलेज शामिल हैं.

जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (VBSPU) के कुलपति को जारी ईपीएफओ के रीजनल कमिश्नर का खत. साथ में संबद्ध कुलसचिव का सभी कॉलेजों को भेजा है खत.
पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कर्मचारियों का पीएफ खाता खुलवाने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. भारत सरकार के केंद्रीय सचिव के आदेश का हवाला देते हुए कुलपति ने यह आदेश जारी किया है.
VIDEO:श्रमिकों का कितना भला होगा?
इससे पहले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के 309 कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों को फायदा हो चुका है. ईपीएफओ विभाग के आदेश पर इन कॉलेजों के सभी कर्मचारियों के पीएफ खाते खुलवाए गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं