वाराणसी में बीएचयू के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र.
वाराणसी:
वाराणसी में बीएचयू के गेट के बाहर पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा के पास भगत सिंह छात्र मोर्चा के छात्रों ने बेरोजगारी व प्रतियोगी परीक्षाएं ना कराए जाने को लेकर विरोध स्वरूप ताली-थाली बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. लगभग एक घंटे चले इस अनूठे विरोध प्रदर्शन में इन छात्रों की मांग थी कि सरकार रोजी रोटी दे. बेरोजगारी, सरकारी संस्थानों के निजीकरण को खत्म करने के सवाल पर अपना मत साफ करे और युवाओं को अंधकार में धकेलने के बजाय रोजगार के अवसर प्रदान करने के ठोस उपाय के बारे में बताए.
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र जब थाली बजाते हुए रविदास गेट की तरफ जाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उनको रोका. इसके बाद छात्रों ने वापस आकर बीएचयू गेट के सामने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.
मौके पर भारी पुलिस बल व क्षेत्राधिकारी एवं अन्य थानों की फोर्स मौजूद थी.