विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

चुनाव प्रचार में कुछ नया करने की कवायद शुरू, वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी लगाएगी कमल मेले

चुनाव प्रचार में कुछ नया करने की कवायद शुरू, वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी लगाएगी कमल मेले
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है. इस चुनाव में बीजेपी को फिर एक बार राज्य में सत्ता के डोर अपने हाथ आते दिख रही है और बीजेपी इस बार कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती.

इसलिए वोटरों को लुभाने के लिए यूपी में बीजेपी कमल मेले लगाने की तैयारी में है. पार्टी नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश के 20 ज़िलों में कमल मेले लगाए जाएंगे.

यह मेले 16 दिसंबर से 16 जनवरी तक लगाए जाएंगे. यह मेले एक प्रकार से प्रदर्शनी के तौर पर लगाए जाएंगे. इन मेलों में मोदी सरकार की उपलब्धियां बताने वाले स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि पार्टी केंद्र सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचा सके और उन्हें बता सके कि किस प्रकार सरकार जनता के हित के लिए काम कर रही है.

ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रदर्शनी स्थल तक लाने के लिए पार्टी ने लेज़र शो का भी इंतज़ाम किया है. बच्चों में उत्साह पैदा करने के लिए यहां पर ग़ुब्बारे फोड़ने, रिंग फेंकने जैसे खेल मुफ़्त उपलब्ध होंगे. विजेताओं को मोदी टी-शर्ट, मोदी कैप जैसे इनाम दिए जाएंगे.

पूरे मेले का रूप देने के इरादे से पार्टी यहां पर चाट-पकौड़ी वगैरह के स्टॉल भी लगाएगी. लेकिन यह खान-पान की सुविधा के लिए पैसे देने होंगे.

यहां पर लोगों को पार्टी के बारे में जानकारी देने का भी इंतजाम किया जाएगा. ऐसे स्टॉल भी लगाए जाएंगे जिससे बीजेपी का इतिहास लोगों को बताया जाए.

देश में बीजेपी ने चुनाव प्रचार के तौर-तरीकों को आधुनिक करने का काम किया है. उन्हीं में से एक रहा है अपनी उपलब्धियों को लोगों तक फिल्म के जरिए पहुंचाना. इस मेले में भी पार्टी यह तरीका अपनाने जा रही है.

पार्टी नेताओं का कहना है कि हरदोई, लखीमपुर खीरी, मिर्ज़ापुर, कौशाम्बी, हाथरस, पीलीभीत, बिजनौर, रामपुर आदि ज़िलों में यह मेले लगाए जाएंगे. बांदा में पिछले महीने ऐसा ही कमल मेला प्रयोग के तौर पर लगाया गया था. इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में मोटर साइकिलों से बीजेपी चुनाव प्रचार भी करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव 2017, बीजेपी, कमल मेला, भाजपा, Uttar Pradesh, Assembly Polls 2017, Kamal Mela, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com