विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

उत्तर प्रदेश : बागपत में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, आरोपी गिरफ्तार

पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

उत्तर प्रदेश : बागपत में शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
बागपत:

बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में एक शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव और खाली बोतल फेंककर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस पथराव और हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. थाना प्रभारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस शनिवार रात को अवैध रूप से शराब बेचने वाले ककौर कलां थाना छपरौली निवासी विकास के घर छापा मारने गई, तो उसने मकान की छत से पुलिस पर शराब की खाली बोतलें और ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

उन्होंने बताया कि तस्कर के हमले में ईंट लगने से पुलिस आरक्षी विनय व नरेश पाल घायल हो गए. यही नहीं आरोपी ने पुलिस बल के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

आर्य ने बताया कि पुलिस आरोपी पर काबू पाने में सफल रही. आरोपी की घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 19 अद्धा देसी हरियाणा मार्का, 37 पव्वा देसी हरियाणा मार्का, तीन लीटर अपमिश्रित तथा 250 ग्राम नौसादर एवं 500 ग्राम यूरिया भी बरामद हुआ. विकास के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसे विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com