
- यूपी सरकार ने 50 से कम छात्रों वाले बेसिक व परिषदीय विद्यालयों को मर्ज करने का फैसला किया है.
- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोई स्कूल बंद नहीं होगा. मर्जर एक किमी के अंदर ही होगा.
- शिक्षकों की छंटनी के आरोपों को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि कोई भी पद खत्म नहीं किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मर्जर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि स्कूल्स की पेयरिंग का सरकार निर्णय नया नहीं है. लंबे समय से इस पर चर्चा चल रही थी. इसके तहत 50 से कम संख्या वाले बेसिक शिक्षा एवं परिषदीय विद्यालयों को पास के स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा. किसी भी स्कूल को एक किलोमीटर से ज़्यादा दूर शिफ्ट नहीं किया जाएगा. कोई भी स्कूल बंद नहीं होगा. शिक्षकों की छंटनी के आरोपों पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि एक भी शिक्षक का पद ख़त्म नहीं किया जा रहा है.
अन्य राज्यों में हो चुके स्कूल मर्जर
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी पहला प्रदेश नहीं है, जो स्कूलों की पेयरिंग कर रहा है. राजस्थान, एमपी, हिमाचल, ओडिशा में इस तरह स्कूलों को जोड़ने का काम हो चुका है. संसाधनों का बेहतर प्रयोग करने के लिए, 50 से कम छात्रों वाले विद्यालयों का मर्जर करने का फैसला लिया गया है.
बंद नहीं होंगे स्कूल, छोटे बच्चों की पढ़ाई होगी
उन्होंने दावा किया कि बेसिक शिक्षा के 1,32,886 विद्यालय हैं और किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है. स्कूलों की खाली बिल्डिंग में प्री-प्राइमरी और बाल वाटिका शुरू किए जाएंगे. इन स्कूलों में तीन से छह साल के बच्चों को एडमिशन दिया जाएगा. मर्जर के फैसले से बच्चों की पढ़ाई में संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा.
टीचरों के पद खत्म करने के आरोप गलत
शिक्षकों की छंटनी के आरोपों पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हम साफ़ करना चाहते हैं कि स्कूलों को बंद करने या टीचरों के पद ख़त्म करने के दावे ग़लत हैं. एक भी शिक्षक का पद ख़त्म नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मर्जर के दौरान टीचर-स्टूडेंट के अनुपात का भी ध्यान रखा जा रहा है. टीचर्स के समायोजन को सकारात्मक पहल बताते हुए मंत्री ने कहा कि इसमें 20,182 शिक्षकों का समायोजन करके स्कूलों के सरप्लस और डेफिसिट को बैलेंस किया गया है.
नई भर्तियों पर कभी रोक नहींः मंत्री
समाजवादी पार्टी की तरफ से चलाए जा रहे पीडीए पाठशाला पर मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में शिक्षा को स्ट्रेचर पर पहुंचा दिया था, अब वो हमारे ऊपर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि नई भर्तियों पर हमने कभी रोक नहीं लगाई है.
मंत्री संदीप सिंह ने दावा किया कि बीते आठ वर्षों में बेसिक और परिषदीय विद्यालयों की दशा-दिशा बदलने के लिए 11 हज़ार करोड़ रुपयों से ज़्यादा ख़र्च किए गए हैं. इस एकेडमिक वर्ष में 27 लाख नए एडमिशन कराए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं