उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Covid 19) में शुक्रवार रात को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान COVID-19 से सर्वाधिक 332 लोगों की मौत हुई है और 34,626 नए मरीजों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 332 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12,570 हो गई है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में संक्रमण के 34,626 नए मामले आए हैं, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 12,52,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
अमित प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से कुल 32,494 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक 9,28,971 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रसाद के मुताबिक, राज्य में इस समय 3,10,783 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 2.43 लाख मरीज गृह पृथक-वास में उपचार करा रहे हैं.
सोनू सूद से नाना के लिए ट्विटर पर मांगी ऑक्सीजन, मदद के लिए पहुंची पुलिस तो कुछ और ही निकला मामला
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2.44 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 4.07 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है. प्रसाद ने यह भी कहा कि अस्पतालों में कोविड-19 मरीज के प्रवेश के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रेफरल पत्र की आवश्यकता नहीं है और इस बारे में आदेश जारी किया जा चुका है.
पंचायत चुनाव कराने में 135 शिक्षकों की मौत, इलाहाबाद HC ने योगी सरकार से मांगा जवाब
शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 3,958 नए संक्रमित मिले जबकि 37 संक्रमितों की मौत हो गई. इसी अवधि में कानपुर नगर में 1,875, मुरादाबाद में 1,690, वाराणसी में 1,573, मेरठ में 1,561 और गाजियाबाद में 1,375 और आगरा में 893 नए संक्रमित पाए गए, जबकि कानपुर नगर में 19, गाजियाबाद में 17, वाराणसी में 15, प्रयागराज और झांसी में 14-14, जालौन में 13, चंदौली में 11 और गौतम बुद्ध नगर में 10 और संक्रमितों की मौत हो गई.
VIDEO: 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका, इसलिए जरूरी है वैक्सीन
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं