विज्ञापन

बहराइच और सीतापुर के बाद अब बाराबंकी में भेड़ियों का आतंक, बकरियां चरा रही बच्‍ची पर हमला, दहशत में लोग 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भेड़ियों का आतंक (Wolves Terror) कम नहीं हो रहा है. अब बाराबंकी में बकरी चराने के लिए गई एक लड़की पर भेड़ियों ने हमला कर दिया.

बहराइच और सीतापुर के बाद अब बाराबंकी में भेड़ियों का आतंक, बकरियां चरा रही बच्‍ची पर हमला, दहशत में लोग 
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच और सीतापुर जिलों के बाद अब भेड़ियों का आतंक (Wolves Terror) बाराबंकी में भी देखने को मिला है. यहां पर एक बच्ची पर भेड़िये के हमले का मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची बकरियां चरा रही थी, इसी बीच भेड़िये ने हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया. भेड़िये के हमले से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और भेड़ियों की तलाश में जुट गई है. 

यह मामला बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र और हरख रेंज के गौछौरा गांव से जुड़ा हुआ है. यहां एक बच्ची सुबह के समय बकरियों को चरा रही थी. तभी एक भेड़िये ने बकरियों पर हमला बोल दिया. बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो भेड़िये ने बच्ची पर ही हमला बोल दिया. भेड़िये के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी सलाह 

हमले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और भेड़ियों की तलाश की जा रही है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह जानवर भेड़िया है या कोई और यह कहना अभी मुश्किल है. साथ ही उन्‍होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

बच्‍ची ने की थी बकरियों को बचाने कोशिश

बच्‍ची के परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह बकरियों को लेकर नहर किनारे चराने लेकर गई थी, तभी भेड़िये ने बकरियों को अपना निवाला बनाना चाहा. बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो भेड़िये ने उस पर ही हमला बोल दिया. बच्ची की अंगुली और अन्य जगहों पर भेड़िये ने हमला कर दिया. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. इमरजेंसी में तैनात डक्टरों ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. 

ये भी पढ़ें :

* 40 गांवों में भेड़ियों की दहशत, सूंघने, सुनने और देखने में इनका नहीं होता कोई जवाब, रुपहले परदे पर भी दिख चुका है आदमखोर
* बहराइच में 2 और बच्चों को निवाला बना रहे थे आदमखोर भेड़िए, ऐसे बाल-बाल बचे
* बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 48 दिन में 9 लोगों को बनाया निवाला, 45 लोग हुए जख्मी, पढ़ें पूरी टाइमलाइन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
प्रयागराज के मदरसे में जाली नोट छापने की मशीन के साथ मिलीं आरएसएस से जुड़ी कई किताबें
बहराइच और सीतापुर के बाद अब बाराबंकी में भेड़ियों का आतंक, बकरियां चरा रही बच्‍ची पर हमला, दहशत में लोग