उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से एक अनोखा मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, निधि पांडेय नाम की ड्रग इंस्पेक्टर काफी लंबे समय से शामली में तैनात है. लम्बे समय पहले ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय की शामली जनपद में पहली पोस्टिंग हुई थी. पोस्टिंग के बाद से ही ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने कारनामे दिखाना शुरू कर दिया था. जिसके चलते शामली जनपद के कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने निधि पांडेय के खिलाफ जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र भी दिया था. लेकिन कोई भी उचित कार्यवाई नही हुई. जिसमें वह कई बार सुर्खियों में रही है. वहीं अब ड्रग इंस्पेक्टर का घूस मांगते एवं मेडिकल स्टोर संचालक को धमकाते वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि मेडिकल स्टोर के अंदर निधि पांडेय खड़ी है और हाथ में कुछ कागज भी लिए हुए हैं.
क्या है वायरल वीडियो में
वहीं निधि पांडेय के साथ उसका कर्मचारी कहता है कि मैडम इसने सब्जी मंडी लगा रखी है. कभी 25000 कहता है तो कभी 30000 कहता है. वही ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर संचालक को धमकाते हुए कहती है कि मुझसे बहस मत करना. मैं खुद चाहती हूं कि तुम्हारी दुकान चलती रहे. यह तुमने FIR का काम कर रखा है. तुम्हारे यहां NRX (एंटीनाकोटिक्स) भी रखा है. तू चाहता है कि मैं डर कर सौदा करूं. काम शुरू करना है ना अपना. तो मेरे साथ यह बनियागिरी मत कर. बनिया नहीं हूं. अगर तू इमीडेटली करेगा तो मैं तेरी रिपोर्ट लगा दूंगी. वरना फिर तू जाने. जितना सागर ने किया है उतने लाकर दे दो.
निरीक्षण के दौरान निधि पांडेय किसी सागर नाम के व्यक्ति का नाम भी ले रही है. जिससे वह निरीक्षण के दौरान पहले घूस ले चुकी है. वही इंस्पेक्टर के डराने और धमकाने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक इंस्पेक्टर के कर्मचारियों के साथ घर पैसे लेने के लिए चला जाता है. जिसके बाद वह वापस आता है. तब इंस्पेक्टर का कर्मचारी बताता है कि मैडम यह कह रहा है कि घर पर 10000 रुपये रखे हैं और वह भी मेरी बहन के हैं. घूस के रुपये मौके पर न मिलने से नाराज इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर संचालक से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहती है. वहीं अब ड्रग इंस्पेक्टर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडे का कहना है कि वीडियो एक संगठन के द्वारा एडिट कर उसको वायरल कराया गया है यह फेक वीडियो है और इसमें मुझे फंसाने का काम किया जा रहा है जो दुकानदार है उसे पर लाइसेंस है और उसे पर छापामारी करने के लिए हम गए थे एक संगठन के अध्यक्ष है जो कि आपसी रंजिश के तहत वीडियो एडिटिंग करके वीडियो को वायरल कर रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है.
शामली की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पाण्डेय तत्काल प्रभाव से निलंबित
शामली जिले की ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय को शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. हाल ही में पाण्डेय की वीडियो सामने आई थी, जिसमें वह बिना किसी खौफ के एक कैमिस्ट से पैसे मांगती नजर आ रही थी. इसके बाद कुछ अन्य वीडियो भी सामने आई. उनके खिलाफ कैमिस्ट संगठनों द्वारा पिछले काफी समय से शिकायतें की जा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही थी.
पाण्डेय के निलंबन के संबंध में प्रमुख सचिव पी. गुरूप्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं. आदेशों के प्रथम दृष्टया रिश्वत हेतु मोलभाव करने, दवा व्यापारी को धमकाने, प्रताड़ित करने एवं अवैध रूप से औषधि व्यापार संचालित कराने में निधि पांडेय की भूमिका परिलक्षित हो रही है, जो गंभीर कदाचार है तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध सरकार की शून्य सहिष्णुता की नीति का स्पष्ट उल्लंघन है. पांडेय को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक नियमावली 1999 के नियम—4 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरूद्ध उक्त नियमावली के नियम—7 के अंतर्गत विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई संस्थित करते हुए आरोपों की जांच के लिए सहायक आयुक्त (औषधि), मुरादाबाद मण्डल को जांच अधिकारी नामित किया गया है.
शामली के कैमिस्टों में जश्न, बजा ढ़ोल
ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय के निलंबन के बाद शामली के कैमिस्टों में जश्न का माहौल है कैमिस्टों ने हनुमान धाम पर बाबा बजरंगबली के दर्शन करते हुए ढ़ोल भी बजाया, जिसमें कुछ कैमिस्ट नांचते हुए नजर आए. कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज सिंह मलिक ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के चलते शामली जिलाधिकारी और प्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं