
उत्तर प्रदेश की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पिछले कुछ वक्त से योगी सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं. अपने विवादित बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहने वाले गुर्जर को पार्टी ने 'कारण बताओ नोटिस' जारी कर सरकार की आलोचना के लिए जवाब मांगा है. नोटिस में पार्टी ने पूछा है कि उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई क्यों नहीं की जाए. आज भी गुर्जर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना की थी. नोटिस में गुर्जर को सात दिन में स्पष्टीरण देने के लिए कहा गया है.
उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कारण बताओ नोटिस में नन्दकिशोर गुर्जर से पिछले कुछ समय से सार्वजनिक स्थानों पर की जा रही सरकार की आलोचना के साथ ही उनके वक्तव्यों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को पहुंचे नुकसान के लिए स्पष्टीकरण मांगा है.
नोटिस जारी कर 7 दिन में मांगा जवाब
नोटिस में कहा गया है, "पिछले कुछ समय से आपके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है एवं आपके वक्तव्यों तथा कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार आपको सूचित किया जाता है कि इस पत्र की प्राप्ति के सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें, कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए."
फटा कुर्ता पहनकर कर रहे हैं बयानबाजी
बता दें कि नंदकिशोर गुर्जर पिछले कुछ दिनों से फटा कुर्ता पहनकर के योगी सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस को खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. रविवार को गाजियाबाद में गुर्जर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने मंच से ही योगी सरकार की आलोचना की थी.
उल्लेखनीय है कि नंदकिशोर गुर्जर द्वारा आयोजित राम कथा से पहले निकाली जा रही कलश यात्रा में हंगामा हो गया था. इस यात्रा से जुड़ा विवाद शुरू होने के बाद विधायक और लोनी पुलिस आमने-सामने आ गए थे. पुलिस और यात्रा निकाल रहे लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस प्रशासन ने इस यात्रा को बिना अनुमति के निकाले जाने की बात कहते हुए रोकने का प्रयास किया था. इसी दौरान पुलिस और विधायक समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की में विधायक के कपड़े फट गए थे. इसके बाद विधायक के कई बयान सरकार के अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. पार्टी ने उन्हीं बयानों का संज्ञान लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं