प्रतीकात्मक तस्वीर
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मेरठ: 
                                        उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों ने छह दिसंबर की मध्य रात्रि से निगम बसों का चक्का जाम करने की घोषणा की है. रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह ने रविवार को यहां चक्का जाम की घोषणा करते हुए कहा कि परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार छह दिसंबर की मध्य रात्रि से पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों का चक्का जाम कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश शासन और निगम प्रशासन ने बलपूर्वक हमारी हड़ताल से निपटने की कोशिश की तो उसके परिणाम गंभीर होंगे.
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चक्का जाम से पहले दो दिसंबर को समूचे प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालयों पर रोडवेज कर्मचारी बड़ी संख्या में एकत्र होकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर निगम प्रशासन और शासन उदासीन रवैया अपनाए हुए है.
सिंह ने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में छठे वेतनमान के एरियर चार वर्ष 12 दिन का भुगतान करने, कार्यशालाओं में नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति करने, पार्ट्स की आपूर्ति करने, संविदा चालक-परिचालकों का न्यूनतम वेतनमान 16900 करने, सभी प्रकार की कटौती बंद करने और प्रदेश में डग्गामार बसों का संचालन पूरी तरह बंद करना शामिल है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष लाखन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चक्का जाम से पहले दो दिसंबर को समूचे प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालयों पर रोडवेज कर्मचारी बड़ी संख्या में एकत्र होकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर निगम प्रशासन और शासन उदासीन रवैया अपनाए हुए है.
सिंह ने कहा कि हमारी मुख्य मांगों में छठे वेतनमान के एरियर चार वर्ष 12 दिन का भुगतान करने, कार्यशालाओं में नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति करने, पार्ट्स की आपूर्ति करने, संविदा चालक-परिचालकों का न्यूनतम वेतनमान 16900 करने, सभी प्रकार की कटौती बंद करने और प्रदेश में डग्गामार बसों का संचालन पूरी तरह बंद करना शामिल है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        यूपी रोडवेज बसें, रोडवेज बसों की हड़ताल, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश न्यूज, UP Roadways, UP Roadways Buses Strike, UP Roadways Buses, Uttar Pradesh, यूपी रोडवेज, Uttar Pradesh News