विज्ञापन

यूपी के चंदौली में कोडीनयुक्त कफ सीरप को लेकर बड़ी कार्रवाई, ड्रग माफियाओं में मचा हड़कंप

लगातार हो रही कार्रवाइयों से साफ है कि प्रशासन कोडीन कफ सीरप के अवैध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के मूड में है. फिलहाल प्रशासन की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

यूपी के चंदौली में कोडीनयुक्त कफ सीरप को लेकर बड़ी कार्रवाई, ड्रग माफियाओं में मचा हड़कंप
मुगलसराय (यूपी):

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में चर्चित कोडीन कफ सीरप मामले को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. कोडीनयुक्त कफ सीरप के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दो फर्जी दवा फर्मों की जांच की गई है. एसपी चंदौली आदित्य लाग्हे द्वारा गठित जांच की कार्रवाई से दवा माफियाओं में हड़कंप मच गया.

मुगलसराय कोतवाली के पड़ाव इलाके में स्थित आकाश प्लाजा कटरा में संचालित बताई जा रही समृद्धि इंटरप्राइजेज की जांच के लिए शनिवार को प्रशासनिक टीम पहुंची. बताया जा रहा है कि यह दुकान लंबे समय से बंद थी. जांच टीम ने मकान मालकिन की मौजूदगी में शटर का ताला तोड़कर भीतर निरीक्षण किया.

Latest and Breaking News on NDTV
जांच में सामने आया है कि समृद्धि इंटरप्राइजेज वर्ष 2022 में पंजीकृत हुई थी, लेकिन इसका संचालन फर्जी पाए जाने के संकेत मिले. प्रशासन की जांच में यह भी सामने आया कि यह फर्म वाराणसी के हबीबपुर इलाके की निवासी अंजलि रानी कसेरा, पत्नी प्रशांत कुमार, के नाम से पंजीकृत है.

मकान मालकिन पूनम अरोड़ा ने बताया कि दुकान महीनों बंद रहती थी और संचालक कभी-कभार ही आता था. संचालक सिर्फ दुकान पर बोर्ड लगवाकर और फोटो खिंचवाकर गायब हो गया था.

इससे पहले एक दिन पूर्व जांच टीम ने विष्णु मेडिकल हाल की भी जांच की थी. लगातार हो रही कार्रवाइयों से साफ है कि प्रशासन कोडीन कफ सीरप के अवैध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के मूड में है. फिलहाल प्रशासन की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

(चंदौली से संतोष कुमार की रिपोर्ट...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com