विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2020

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत

मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई, पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत
मृतक का पिता.
नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश (UP) के श्रावस्ती (Shravasti) ज़िले की पुलिस कथित रूप से एक व्यक्ति को थाने में हफ्तों पीटती रही और रुपयों की मांग करती रही. उसकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई जिसे पुलिस ने आत्महत्या का मामला बना दिया. इस मामले में थाना इंचार्ज सस्पेंड हो गया है औरम मामले की जांच शुरू हो गई है.

थाना गिलौला की पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व वाजिद अली को गांव में मामूली झगड़े के मामले में पकड़ा था. उसकी पिटाई के बाद उसके परिवार वालों से उसे छोड़ने के लिए पैसों  की मांग की. वाजिद अली के पिता ने कुछ पैसे इकट्ठे करके पुलिस को दिए भी, लेकिन मुंहमांगी रकम न मिलने से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई.                                              

युवक की थाने में मौत की ख़बर सुनकर ग्रामीण इकट्ठे होकर हंगामा करने लगे तो पुलिस में मुक़दमा दर्ज कर थाना प्रभारी को निलंबित करके जांच बिठा दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com