एडीओ को फटकार लगाते मंत्री जय कुमार सिंह जैकी
नई दिल्ली:
यूपी के जालौन से विधायक और योगी सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह जैक्की ने सरकार पदाधिकारी को न सिर्फ डांट लगाई है, बल्कि उनके साथ बेअदबी से भी पेश आए हैं. मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने जालौन के उदोटपुरा जगिर में प्रखंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी को महज इसलिए डांटा और सबके सामने बजतमीजी की, क्योंकि वे ग्राम स्वराज अभियान के एक हिस्से के रूप में आयोजित 'चौपाल' के लिए बुकलेट तैयार कर पाने में नाकाम रहे थे.
महज एक साल में ही योगी डगमगाते नजर आ रहे हैं...
जब सहायक विकास अधिकारी पेपर लेकर मंत्री के पास जाते हैं तो मंत्री जय कुमार सिंह करते हैं, 'कब से मांग रहे हैं, दिमाग खराब है तुम्हारा... दो दिन पहले सूचना नहीं दी? धत्त्त... बदतमीज कहीं का...' और फिर पेपर को वहीं पर फेंक देते हैं.
योगी सरकार में मंत्री राजभर बोले: BJP सरकार ने अब तक कोई अच्छा काम नहीं किया
आगे फिर मंत्री जय कुमार सिंह वीडियो में कहते हैं कि 'बीडीओ कहां है यहां के... आप पहले यहां एक कुर्सी डलवा लो...दिमाग खराब है...शासन की जो मंशा है...'
VIDEO: यूपी के CM योगी 1 साल में ही डगमगाते नजर आ रहे हैं
महज एक साल में ही योगी डगमगाते नजर आ रहे हैं...
जब सहायक विकास अधिकारी पेपर लेकर मंत्री के पास जाते हैं तो मंत्री जय कुमार सिंह करते हैं, 'कब से मांग रहे हैं, दिमाग खराब है तुम्हारा... दो दिन पहले सूचना नहीं दी? धत्त्त... बदतमीज कहीं का...' और फिर पेपर को वहीं पर फेंक देते हैं.
मंत्री के बगल वाली कुर्सी पर बैठे शख्स यह कहते हैं कि 'तुमको इतना नहीं है कि गांव में मंत्री जी आ रहे हैं... एक-एक कॉपी बना के दे दें. एतना आपको अंदाजा नहीं है? तमाशा बना के रख दिये हैं...वीडियो हैं.... आपके लिए मंत्री और विधायक कुछ नहीं हैं...'#WATCH: UP Minister Jai Kumar Singh Jaiki scolds Block Development Officer & Asst Development Officer in Jalaun's Udotpura Jagir after they had failed to prepare a booklet for a 'chaupal' which was held as a part of Gram Swaraj Abhiyan. pic.twitter.com/972HSpcFK0
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2018
योगी सरकार में मंत्री राजभर बोले: BJP सरकार ने अब तक कोई अच्छा काम नहीं किया
आगे फिर मंत्री जय कुमार सिंह वीडियो में कहते हैं कि 'बीडीओ कहां है यहां के... आप पहले यहां एक कुर्सी डलवा लो...दिमाग खराब है...शासन की जो मंशा है...'
VIDEO: यूपी के CM योगी 1 साल में ही डगमगाते नजर आ रहे हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं