आगरा के एक निजी अस्पताल में बुधवार तड़के आग लगने से अस्पताल के मालिक और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला जा रहा था तब अस्पताल का मालिक और उनका परिवार अंदर ही फंस गया, जो इमारत की पहली मंजिल पर रहते थे.
पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास कुमार ने बताया कि आग नरीपुरा इलाके में इमारत की पहली मंजिल पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे लगी.
कुमार ने कहा, ‘निजी अस्पताल का मालिक और उनका परिवार इमारत की पहली मंजिल पर रहता था और भूतल पर अस्पताल था. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.'
आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान अस्पताल के मालिक रंजन (45), उनकी बेटी शालू (17) और बेटे ऋषि (14) की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि दोनों घायल भी अस्पताल के मालिक के परिवार के सदस्य हैं, लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं