विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2021

UP के गुरूजी का अमानवीय चेहरा; दूसरी क्लास के बच्चे का पैर पकड़कर छत से उल्टा लटकाया

लटकाये जाने से डरा बच्चा चीख़-चीख़ के रोने लगा तो उसकी आवाज़ सुनकर वहां बच्चों की भीड़ लग गयी. यह नज़ारा देख के डरे हुए दूसरे बच्चे भी हेड मास्टर से बच्चे को छोड़ देने के लिए सिफारिश करने लगे. 

UP के गुरूजी का अमानवीय चेहरा; दूसरी क्लास के बच्चे का पैर पकड़कर छत से उल्टा लटकाया
बच्चे के माफी मांगने के बाद ही हेडमास्टर ने उसे ऊपर उठाया
मिर्जापुर:

उत्तर प्रदेश (UP) के मिर्जापुर जिले में एक हेडमास्टर ने दूसरे क्लास के एक बच्चे को टांग पकड़ कर स्कूल की ऊपरी मंजिल से नीचे हवा में उल्टा लटका दिया और कहा कि अगर शरारत करोगे तो नीचे फेंक देंगे. टीचर की इस हरकत से डरा बच्चा चीख़- चीख़ कर रोने लगा. डर के मारे बच्चा बुरी तरह कांपने लगा. हद तो तब हो गई जब हेडमास्टर ने बच्चे को ऊपर तभी उठाया जब उसने माफी मांग ली. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

मामला पूर्वी यूपी के मिर्जापुर ज़िले के अहरौरा इलाके के एक स्कूल का है. गुरुवार को स्कूल में लंच ब्रेक में कुछ बच्चे स्कूल के बाहर खेल रहे थे और ठेले वालों से कुछ खा-पी रहे थे. उसी वक़्त दूसरे क्लास के एक बच्चे ने किसी बच्चे को दांत काट लिया. उसकी इस शरारत पर स्कूल के हेडमास्टर मनोज विश्वकर्मा को इतना ग़ुस्सा आया कि उन्होंने बच्चे को स्कूल की ऊपरी मंजिल से नीचे हवा में लटका दिया.

लटकाये जाने से डरा बच्चा चीख़-चीख़ के रोने लगा तो उसकी आवाज़ सुनकर वहां बच्चों की भीड़ लग गयी. यह नज़ारा देख के डरे हुए दूसरे बच्चे भी हेड मास्टर से बच्चे को छोड़ देने के लिए सिफारिश करने लगे. 

हेडमास्टर मनोज विश्वकर्मा ने एनडीटीवी से कहा कि,"वह (पीड़ित बच्चा) बहुत शरारती है, वह बच्चों को दांत काट लेता है. टीचर को भी दांत काट लेता है. उसके पिता ने हमसे उसे सुधारने के लिए कहा है इसलिए हमने उसे डराने के लिए ऊपरी मंज़िल से उल्टा लटकाया था ताकि डर कर वो सुधर जाये."

वहीं, बच्चे के पिता ने एनडीटीवी से कहा कि "टीचर ने जो किया वह तो ग़लत है. हालांकि, गुरु जी ने यह दुलार में किया है. इसलिए हमें दिक़्क़त नहीं है."

बहरहाल, हेड मास्टर मनोज विश्वकर्मा को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की दफा 506, 352 और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की दफा 75 के तहत एफ़आईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com