यूपी सरकार ने राशन प्रणाली में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं (फाइल फोटो)
लखनऊ:
पात्र लोगों को समय पर सही राशन मिले, इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक विशेष अभियान शुरू किया है.
प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में आम लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 24 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों का भी सहयोग प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: देश भर में 51 फीसदी राशन की दुकानों पर लगीं ‘प्वाइंट आफ सेल’ मशीनें
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा सभी जिलाधिकारियों तथा मंडलायुक्तों से कहा गया है कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अवशेष पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत राशन कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उनकी आधार से सीडिंग का कार्य भी इस अभियान के तहत कराएं.
यह भी पढ़ें: एक ऐसा गांव जहां 'पीएम' लाते हैं घर का राशन, 'राष्ट्रपति' चराते हैं बकरियां
शहरी क्षेत्रों में इस अभियान के दौरान लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए संबंधित नगर निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के प्रत्येक वार्डो में सत्यापन का कार्य कराया जाएगा, जो उनकी पात्रता की जानकारी देगा.
खाद्य विभाग द्वारा उचित दर की दुकानों पर इस आशय की सूचना भी अंकित कराई जाएगी, ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लाभार्थियों को इसकी जानकारी हो सके. अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई है.
(इनपुट आईएएनएस से)
प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में आम लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 24 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों का भी सहयोग प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: देश भर में 51 फीसदी राशन की दुकानों पर लगीं ‘प्वाइंट आफ सेल’ मशीनें
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा सभी जिलाधिकारियों तथा मंडलायुक्तों से कहा गया है कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अवशेष पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत राशन कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उनकी आधार से सीडिंग का कार्य भी इस अभियान के तहत कराएं.
यह भी पढ़ें: एक ऐसा गांव जहां 'पीएम' लाते हैं घर का राशन, 'राष्ट्रपति' चराते हैं बकरियां
शहरी क्षेत्रों में इस अभियान के दौरान लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए संबंधित नगर निगमों, नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के प्रत्येक वार्डो में सत्यापन का कार्य कराया जाएगा, जो उनकी पात्रता की जानकारी देगा.
खाद्य विभाग द्वारा उचित दर की दुकानों पर इस आशय की सूचना भी अंकित कराई जाएगी, ताकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र लाभार्थियों को इसकी जानकारी हो सके. अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई है.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं