यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू का कहर, 41 लोगों की मौत की सूचना

विधायक मनीष असीजा ने बताया कि उनके पास अब तक 41 लोगों की डेंगू से मौत की सूचना आ चुकी है, इसके अलावा कई लोग गंभीर स्थिति में

यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू का कहर, 41 लोगों की मौत की सूचना

प्रतीकात्मक फोटो.

फिरोजाबाद:

फिरोजाबाद जिले में डेंगू बुखार का कहर लगातार जारी है और यहां के विधायक ने दावा किया कि पिछले करीब एक सप्ताह के दौरान अब तक इस बुखार से 41 लोगों की मौत की सूचना है. सदर विधायक मनीष असीजा ने रविवार को बताया कि उनके पास अब तक 41 लोगों की डेंगू से मौत की सूचना आ चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर स्थिति में हैं.

उन्होंने बताया कि वह प्रभावित क्षेत्र ऐलान नगर, करबला, महादेवनगर व अन्य स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाने के साथ ही लगातार दौरा कर रहे हैं और स्वास्थ्य महकमे को डेंगू से प्रभावित लोगों के उपचार में कोई लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

असीजा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमीनी हालात भी बताए हैं और मुख्यमंत्री ने 30 अगस्त को फिरोजाबाद आने का आश्वासन दिया है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)