विज्ञापन

मुझे निजी तौर पर विरोध करना होता तो मैं वाराणसी में होता : अजय राय

अजय राय ने कहा कि जो लड़ाई हमारे नेता राहुल गांधी ने शुरू की, उसे कोई रोक नहीं पाएगा. पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना, यह ठीक नहीं है.

मुझे निजी तौर पर विरोध करना होता तो मैं वाराणसी में होता : अजय राय
  • UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को लखनऊ में पुलिस ने PM मोदी के वाराणसी दौरे के विरोध के दौरान हाउस अरेस्ट किया
  • कांग्रेस ने वोट चोरी के मुद्दे पर प्रदर्शन की योजना बनाई, जिसपर पार्टी केंद्र और राज्य सरकार पर हमला कर रही है
  • अजय राय ने कहा कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे इसका जवाब देंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को लखनऊ में पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. यह कार्रवाई तब हुई जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी. कांग्रेस का दावा है कि यह विरोध कथित वोट चोरी के मुद्दे पर था, जिसे लेकर पार्टी केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार हमलावर रही है.

अजय राय ने कहा कि जो लड़ाई हमारे नेता राहुल गांधी ने शुरू की, उसे कोई रोक नहीं पाएगा. पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हर पार्टी कार्यकर्ता इसका जवाब देगा.

अजय राय ने कहा कि अगर उनका इरादा व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी का विरोध करना होता, तो वे वाराणसी में होते, न कि लखनऊ में. इसके अलावा, वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 200 कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी हाउस अरेस्ट किया गया, ताकि उनके विरोध को रोका जा सके.

यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि मेरा कार्यक्रम मछलीशहर में था. मैंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वोट चोरी का मुद्दा उठाया जाए. हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि हम उनका विरोध करें. निश्चित तौर पर काशी के नागरिकों को भी ऐसा करना चाहिए.

उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराते हुए कहा कि जौनपुर में मेरा कार्यक्रम था. मुझे व्यक्तिगत तौर पर उनका विरोध करना होता तो मैं वाराणसी के किसी गांव में होता. अजय राय ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे पर कहा कि मैं उनका स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं. काशी की पवित्र भूमि पर उनका स्वागत है.

भाजपा की ओर से राहुल गांधी पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा बौखलाहट में है और अनाप-शनाप बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में वोटर अधिकार यात्रा की गूंज सुनाई पड़ रही है, कांग्रेस इस अभियान को जन-जन तक ले जाएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com