विज्ञापन

मझवां उपचुनाव रिजल्ट Live अपडेट: बीजेपी ने अखिलेश यादव को हराया

UP Byelection Result: यूपी उपचुनाव सपा और भाजपा की ताकत की जोर-आजमाइश हुई. मझवां सीट पर भी तगड़ा मुकाबला रहा...

UP Bypolls Result: मझवां विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा में जोरदार टक्कर हुई.

लखनऊ:

UP Byelection Result: मां विंध्यवासिनी के मिर्जापुर ज़िले की मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. इस सीट पर प्रमुख लड़ाई दो देवियों के बीच है. बीजेपी ने यहां से सुचिस्मिता मौर्य (Suchismita Maurya) को उतारा तो समाजवादी पार्टी ने युवा प्रत्याशी के तौर पर डॉ. ज्योति बिंद (Jyoti Bind) को उतारा. मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए बीएसपी ने ब्राह्मण उम्‍मीदवार दीपक तिवारी को मैदान में उतार दिया . मझवां में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि प्रमुख लड़ाई बीजेपी, सपा और बीएसपी के बीच ही मानी जा रही है. बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 2017 में भी विधायक रह चुकी हैं, 

क्या था समीकरण

रमेश बिंद डॉ. ज्योति बिंद के पिता हैं. रमेश बिंद को 2017 में सुचिस्मिता मौर्य ने चुनाव हरा दिया था. 2022 में बीजेपी ने गठबंधन में ये सीट निषाद पार्टी को दी. तब डॉ विनोद बिंद निषाद पार्टी से चुनाव जीते थे. लोकसभा चुनाव में डॉ. विनोद बिंद भदोही से सांसद बन गए, तो उन्होंने मझवां से इस्तीफा दे दिया था और यहां उपचुनाव कराना पड़ा. मझवां में कुल वोटर 3,85,000 हैं. इनमें 72 हज़ार बिंद, ⁠68 हज़ार दलित, ⁠65 हज़ार ब्राह्मण, ⁠38 हज़ार मौर्य, ⁠28 हज़ार मुस्लिम, 26 हज़ार पाल, ⁠25 हज़ार यादव, ⁠20 हज़ार राजपूत, 16 हज़ार पटेल वोटर्स हैं. यहां बिंद, ब्राह्मण और दलित वोट जीत हार में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं. मझवां ज़्यादातर ग्रामीण क्षेत्र है. यहां जानिए रिजल्ट का Live अपडेट

विधानसभा क्षेत्र सपा उम्मीदवारभाजपा उम्मीदवारकौन जीता
मझवांडॉ. ज्योति बिंदसुचिस्मिता मौर्य सुचिस्मिता मौर्य 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com