UP Byelection Result: उत्तर प्रदेश (UP Bypoll Result) की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मीरापुर सीट पर रालोद ने सपा को हरा दिया. सबसे ज्यादा रोचक बात यह है कि यहां से सपा की उम्मीदवार तीसरे नंबर पर एक बार पहुंच गईं. जबकि आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर की पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर चलने लगे.
ये भी पढ़ें-अब जनादेश की बारी... महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? आज आएंगे नतीजे
मीरापुर का समीकरण
यूपी उपचुनावों की चर्चा पूरे देश में रही. आमतौर पर बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती रही है, लेकिन इस बार उसने भी उपचुनाव लड़ा. अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ तो खैर जी-जान से जुटे ही रहे. आरोप-प्रत्यारोप खूब तीखे हुए. एक-एक सीट पर दोनों नेताओं ने खुद जमकर पसीना बहाया. मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला आरएलडी (RLD) बनाम सपा (SP) बनाम बसपा (BSP) बनाम आसपा (ASP) बनाम एआईएमआईएम (AIMIM) हुआ.
दो महिलाओं के बीच हुआ मुकाबला
2022 के चुनाव में मीरापुर सीट पर आरएलडी के चंदन चौहान ने जीत हासिल की थी. इसलिए बीजेपी ने आरएलडी को गठबंधन में ये सीट दे दी, लेकिन पिछली बार और इस बार में फ़र्क़ ये रहा कि पिछली बार आरएलडी का गठबंधन सपा के साथ था और इस बार बीजेपी के साथ है. हालांकि, AIMIM ने खेल बिगाड़ा है. फिर भी मीरापुर में लड़ाई दो महिलाओं के बीच है.
जाति समीकरण
बीजेपी की सहयोगी आरएलडी ने पूर्व विधायक मिथिलेश पाल (Mithlesh Pal) को मैदान में उतारा. सपा ने पूर्व सांसद क़ादिर राणा की बहू और बसपा के वरिष्ठ नेता मुनकाद अली की बेटी सुम्बुल राणा (Sumbul Rana) पर भरोसा जताया. मीरापुर में मुस्लिम, जाट और दलित वोटर जीत-हार तय करते रहे हैं. मीरापुर में कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 25 हज़ार है. इनमें से 1 लाख 30 हज़ार के करीब मुस्लिम वोटर हैं. दलित वोटर करीब 50 हज़ार हैं. जाट मतदाताओं की संख्या क़रीब 35 हज़ार है. पाल वोटर 20 हज़ार हैं. सैनी 20 हज़ार हैं. गुर्जर लगभग 18 हज़ार हैं. दूसरी बिरादरियों के वोटरों की संख्या लगभग 50 हज़ार मानी जाती है. कभी दलित-मुस्लिम तो कभी जाट-मुस्लिम का समीकरण जिताऊ साबित होता आया है. यहां जानिए कौन जीत रहा LIVE
विधानसभा क्षेत्र | सपा उम्मीदवार | रालोद उम्मीदवार | कौन जीता |
मीरापुर | सुम्बुल राणा | मिथिलेश पाल | मिथिलेश पाल |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं