
UP By Election 2024: यूपी के मुरादाबाद में कुंदरकी विधानसभा सीट देश की उन चुनिंदा सीटों में है, जहां अल्पसंख्यक आबादी बहुसंख्यक है. दरअसल, कुंदरकी (Kundarki) में लगभग 65 फ़ीसदी मुस्लिम आबादी है. यही वजह है कि बीजेपी (BJP) को छोड़ बाक़ी 11 प्रत्याशी मुस्लिम (Muslim) समाज से हैं. बीजेपी इस समीकरण के भरोसे कुंदरकी जीतने का 31 साल पहले का इतिहास दोहराने की आस लगाए बैठी है. वो मानती है कि मुस्लिम वोट बंटेंगे तो हिंदू वोटों के जुड़ाव से सीट निकाली जा सकती है.

कुंदरकी का चुनावी माहौल जानने से पहले यहां के सामाजिक समीकरण समझना बेहद ज़रूरी है. कुंदरकी में कुल 3 लाख 83 हज़ार 500 वोटर हैं. इनमें मुस्लिम वोटरों की संख्या 2,45,000 है. वहीं हिंदू वोटरों की संख्या तकरीबन 1,38,500 है. 2 लाख 45 हज़ार मुस्लिम वोटरों में अकेले तुर्क वोटर ही लगभग 70 हज़ार हैं.बीजेपी इस सीट को 1993 के बाद कभी जीत नहीं सकी है.बीते 12 सालों में यानी 2012 से 2022 तक लगातार सपा जीतती रही है.

बीजेपी को क्यों उम्मीद?
सपा गढ़ बचा पाएगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं