विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2022

"मेरे मठ और योगीजी से पुराने व्यक्तिगत संबंध": बाहुबली कहे जाने पर भी धनंजय सिंह ने दिया जवाब

धनंजय सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि गोरखपुर मठ और योगीजी से मेरे पुराने रिश्ते हैं. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि योगीजी को घेरने के लिए अखिलेश यादव मेरा सहारा लेते हैं. 

"मेरे मठ और योगीजी से पुराने व्यक्तिगत संबंध": बाहुबली कहे जाने पर भी धनंजय सिंह ने दिया जवाब
धनंजय सिंह ने कहा कि योगीजी को घेरने के लिए मेरा सहारा लिया जा रहा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब आखिरी चरण का मतदान शेष हैं. ऐसे में हर पार्टी जोर लगा रही है. यही कारण है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को लेकर निशाना साध रहे हैं. जौनपुर की मल्हनी सीट से अब तक 25000 के ईनामी रहे बाहुबली धनंजय सिंह जेडीयू के टिकट पर मैदान में हैं. धनंजय सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि गोरखपुर मठ और योगीजी से मेरे पुराने रिश्ते हैं. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि योगीजी को घेरने के लिए अखिलेश यादव मेरा सहारा लेते हैं. 

धनंजय सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर सफाई देते हुए कहा कि जिस केस में मुझ पर ईनाम था, उस केस से मेरा नाम हट गया है. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के आरोपों पर कहा कि उनके सारे आरोप गलत हैं. धनंजय सिंह ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी यह चुनाव हारने जा रही है. 

फरार पूर्व एमपी क्रिकेट खेल रहा है: अखिलेश ने कहा, "बीजेपी माफियाओं की क्रिकेट टीम बना ले"

धनंजय सिंह ने खुद के बाहुबली होने के सवाल का भी जवाब दिया और इसके लिए समाजवादी पार्टी और मीडिया को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और पत्रकार मुझे बाहुबली कहते हैं. 

अयोध्याः डीएम आवास के बोर्ड को भगवा से हरा करने पर गिरी गाज, PWD के जूनियर इंजीनियर निलंबित

बता दें कि धनंजय सिंह एक बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं. चुनाव से पहले सरेंडर करने के बाद इनके सिर से ईनाम हट गया है. वहीं धनंजय सिंह को बचाने का आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार को घेर रहे हैं. 

...जिसे ढूंढ रही है UP पुलिस, वो इनामी धनंजय सिंह क्रिकेट खेल रहा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com