विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

नशेबाजी में हत्या, तोड़फोड़ और बवाल, आखिर उन्नाव के इस गांव में ये हुआ क्या

शराब के नशे में धीरेन्द्र और सुखलाल के बीच किसी बात पर बहस हो गई. देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरू हो गई.

नशेबाजी में हत्या, तोड़फोड़ और बवाल, आखिर उन्नाव के इस गांव में ये हुआ क्या
पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
उन्नाव:

उन्नाव में अजगैन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में शराब के नशे में हुए विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हमले में धीरेन्द्र लोध नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग हंगामा करते और तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. 

गांव में फोर्स तैनात की गई

  • हंगामा बढ़ता देख सीओ हसनगंज फोर्स के साथ गांव पहुंचे.
  • पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
  • पुलिस ने मृतक धीरेन्द्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
  • पुलिस ने एक दंपति को हिरासत में लिया है.
  • एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात है.

पथराव में कुछ गाड़ियां को पहुंचा नुकसान

शराब के नशे में धीरेन्द्र और सुखलाल के बीच किसी बात पर बहस हो गई. देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ा की मारपीट शुरू हो गई. जिसमें धीरेन्द्र को गंभीर चोटें आईं. वहीं धीरेन्द्र के घायल होने पर परिजन उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान धीरेन्द्र की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. जिसके बाद घटना की सूचना पर अजगैन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें लोग हंगामा करते और पथराव करते दिख रहे हैं. हंगामे के बीच पथराव भी हुआ. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस की तरफ भी लोग पथराव करते दिख रहे हैं.

रिपोर्ट- गौरव शर्मा

ये भी पढ़ें- बिहार: अररिया के बाद अब मुंगेर में भी पुलिस अधिकारी की हत्या, हुए भीड़ के गुस्से का शिकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com