नोएडा में नये साल के पूर्व संध्या पर तेज रफ्तार कार के तीन छात्राओं को टक्कर मार दी थी. इस सड़क हादसे में स्वीटी नाम की छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इंजीनियरिंग की छात्रा स्वीटी को इंसाफ दिलाने के लिए छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर आए. नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार की शाम द्रोणाचार्य कॉलेज से पैदल मार्च निकाला. उन्होंने स्वीटी को कुचलने वाली कार का पता लगाने और उसमें सवार युवकों की गिरफ्तारी की मांग की. छात्रों ने शहर के प्रमुख गोल चक्कर पर सीसीटीवी लगाने की मांग की.
हाथों में पोस्टर और प्ले कार्ड लेकर प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों का कहना है कि आज घायल छात्रा स्वीटी का एग्जाम था लेकिन तेज रफ्तार कार के टक्कर लगने से घायल स्वीटी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. घटना के बाद पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाई और एफआईआर दर्ज की. लेकिन स्वीटी को टक्कर मारने के बाद फरार हुए आरोपी एक सप्ताह बीत जाने के बाद आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है. छात्रों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए ताकि अगर कोई हादसा होता है तो आरोपी को समय रहते गिरफ्तार किया जा सके.
छात्रों ने शहर के प्रमुख गोल चक्कर पर सीसीटीवी लगवाने की मांग की. आरोप है कि गोल चक्कर पर सीसीटीवी न होने की वजह से कार का पता नहीं चल पा रहा है. प्रदर्शनकारी छात्र प्रतीक मिश्रा छात्र ने कहा कि नोएडा पुलिस को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. लेकिन अभी तक आरोपी का मालूम नहीं हो सका. हम ये चाहते हैं कि जो स्वीटी के साथ हुआ है वो किसी और के साथ न हों. कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन, 10 लाख और कमिश्नर की ओर से एक लाख रुपये की धनराशि का चेक आज घायल छात्रा के पिता को डीसीपी सेंट्रल रामबदन सिंह ने सौंपा.
छात्र पुलिस कि इस पहल की प्रशंसा की है. लेकिन उनका कहना है कि आरोपियों की, जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. छात्रों का कहना है कि वह दूसरे राज्यों से इस जिले में पढ़ाई के लिए आते हैं ताकि अपने और अपने परिवार के साथ देश का मजबूत बनाने का काम कर सकें. छात्रों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए ताकि अगर कोई हादसा होता है तो आरोपी को समय रहते गिरफ्तार किया जा सके. घायल छात्रा की क्लासमेट प्राची ने बताया कि स्वीटी के साथ पढ़ने वाले उसके सहपाठी शुरुआत से मदद कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं की मुहिम की वजह से इलाज के लिए पैसा इकट्ठा हो सका है.
पैदल मार्च निकाल रहे छात्र-छात्राओं ने स्वीटी के इलाज के इलाज के लिए क्राउडफंडिंग कर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं. बिहार की रहने वाली स्वीटी के इलाज पर लगभग दस लाख रुपये का खर्च आ चुका है. कॉलेज के सारे बच्चों ने मदद की है किसी ने 5 सौ तो किसी ने हजार रुपए दिए हैं. स्टूडेंट फंड से 10-12 लाख रुपए जमा कर चुके हैं. नोएडा पुलिस ने भी मदद की है लेकिन यह 10-12 लाख रुपए भी कम पड़ रहे हैं अस्पताल का एक दिन का बिल ढाई से तीन लाख आ रहा है अभी भी हमें और डोनेशन की आवश्यकता है. इसलिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह मदद करें इंटरनेट मीडिया पर आर्थिक मदद मांगी गई है.
ये भी पढ़ें : आंख ठीक होने की मन्नत पूरी न होने पर युवक ने दो मंदिरों में की तोड़फोड़, गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : बिहार में आज से जाति जनगणना शुरू, CM नीतीश कुमार बोले- "इससे सभी को होगा लाभ.."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं