विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2022

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने देर रात में किया विरोध प्रदर्शन, फीस वृद्धि के खिलाफ मार्च निकाला

छात्रों ने प्रतीतात्मक रूप से वाइस चांसलर का तेरहवीं भोज किया, हजारों छात्रों को भोज में पूरी सब्जी बांटी गई

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने देर रात में किया विरोध प्रदर्शन, फीस वृद्धि के खिलाफ मार्च निकाला
प्रयागराज:

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आमरण अनशन और विरोध प्रदर्शन आज 20 वें दिन भी जारी है. कल देर रात एक बार फिर हज़ारों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए. छात्रों ने अबकी बार मशाल की जगह मोबाइल फोन की टॉर्च की लाइट जलाकर सड़कों पर मार्च निकाला और विरोध जताया.

विश्वविद्यालय के यूनियन भवन से  अचानक छात्रों का हुजूम सड़कों पर आ गया, फीस वृद्धि वापस लो.. के नारे लगाते हुए छात्र विश्वविद्यालय के चारों तरफ मार्च करके लाइब्रेरी गेट से विश्वविद्यालय के अंदर वाइस चांसलर के ऑफिस तक पहुंचे. वहां छात्रों ने प्रतीतात्मक रूप से वीसी का तेरहवीं भोज किया. हज़ारों छात्रों को भोज में पूरी सब्जी बांटी.

पूरी सब्जी के पैकेट देखकर छात्र उन पर इस कदर टूट पड़े मानो उन्हें कई रोज से भोजन नहीं मिला हो. आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जिस तरह से छात्र एक वक्त के भोजन के लिए टूटे पड़ रहे हैं वे इतनी बढ़ी हुई फीस कैसे अदा कर पाएंगे.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रशासन और छात्रों के बीच झड़प

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com