विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

यूपी में बिजली चोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : श्रीकांत शर्मा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राज्य में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है.

यूपी में बिजली चोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : श्रीकांत शर्मा
श्रीकांत शर्मा की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने राज्य में बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के कारण प्रदेश में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. मंत्री ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों द्वारा कर्मचारियों पर हमला करने के मामले सामने आए है, ऐसे में इन लोगों के खिलाफ एनएसए कानून, गुंडा एक्ट का प्रयोग किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के 60 हजार घरों की बत्ती गुल, बिल ना चुकाने पर कटा कनेक्शन

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गांव, गरीब समेत हर परिवार को बिजली मुहैया कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में प्रदेश की योगी सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हम गांव में 18 घंटे, तहसील में 20 घंटे और जिला स्तर पर 24 घंटे बिजली मुहैया करने को प्रयासरत हैं, लेकिन प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति में बिजली चोरी एक बड़ी बाधा बाधा बनकर आई है.

VIDEO: यूपी के गवर्नर ने कहा, बिजली चोरों को जूते से मारना चाहिए
उन्होंने कहा कि जब चोरी की शिकायतें आती हैं तब कई स्थानों पर कर्मचारियों एवं कानून अनुपालन अधिकारियों पर हमला करने के मामले सामने आए हैं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हम ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com