
खास बातें
- ज्यादातर यूजर अखिलेश के पक्ष में खड़े नजर आए
- कुछ ने कई किरदारों के फोटोज ट्वीट करके ताजा हालत पर चुटकी ली
- सपा में री झगड़ा पार्टी को दो फाड़ की स्थिति की ओर ले चला है
समाजवादी पार्टी परिवार में टिकट बंटवारे को लेकर जारी झगड़ा पार्टी को दो फाड़ की स्थिति की ओर ले चला है. पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. उन्होंने कहा कि रामगोपाल ने पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया है.
जैसे ही सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाया, ट्विटर पर वैसे ही ट्रेंड करने लगे. ज्यादातर यूजर अखिलेश के पक्ष में खड़े नजर आए. वहीं कुछ ने कई फिल्मों और किरदारों के फोटोज ट्वीट करके सपा में ताजा हालत पर चुटकी ली.
एक यूजर हिंदी ने लिखा, "बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है " इस गाने का मुलायम सिंह यादव से कोई लेना देना नहीं है. @yadavakhilesh
"बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है " इस गाने का मुलायम सिंह यादव से कोई लेना देना नहीं है। @yadavakhilesh
— Hindi (@mithelesh) December 29, 2016
एक अन्य यूजर प्रशांत श्रीवास्तव ने लिखा, अखिलेश यादव ने ऐसे समूह को ज्वाइन कर लिया है जिसके पास नए साल में जश्न मनाने के लिए कोई पार्टी नहीं है.
Akhilesh Yadav joins the ever-increasing group of Indians who do not have a Party to go to on New Year's eve.
— Prashanth Srivatsa (@TheRedBrahmin) December 30, 2016
मोहम्मद तनवीर लिखते हैं, हमें तो हमें तो अपनों ने लूटा,गैरों में कहाँ दम था...पापा ने ही छीन ली कुर्सी,चाचा में कहाँ दम था.
हमें तो अपनों ने लूटा,गैरों में कहाँ दम था...
— Mohd Tanveer (@immohdtanveer) December 30, 2016
पापा ने ही छीन ली कुर्सी,चाचा में कहाँ दम था।@yadavakhileshpic.twitter.com/YppsAtOZXN
वहीं कुछ लोगों ने सपा में जारी घमासान को महज एक स्टंट और अखिलेश की छवि चमकाने का अवसर बताया.
नवीन खेतान लिखते हैं, हो सकता है कि आपको मालूम न हो, अखिलेश ने हाल ही में एक पीआर एजेंसी को छवि चमकाने के लिए हायर किया है. यह ड्रामा सोची समझी स्क्रिप्ट का हिस्सा है .
In case u dont know, #AkhileshYadav has hired Renowned PR Firm few months back for image makeover. The Drama playing out is as per Script!
— Navin Khaitan (@navinkhaitan) December 30, 2016
एक अन्य यूजर हिमाद्रि घोष ने कहा, "नए साल के जश्न एक पहले मुलायम ने अपनी 'घर की पार्टी' से अखिलेश को निकाला.
Mulayam expelled Akhilesh from 'ghar ki party', before new year eve. #AkhileshYadav#MulayamSinghYadav#upelections2017
— HIMADRI GHOSH (@onlineGhosh) December 30, 2016