विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

सपा और बसपा पार्टियां नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी : यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य

सपा और बसपा पार्टियां नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी  : यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य...
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा और बसपा ‘प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’ की तरह हैं. इन पार्टियों में जो प्रत्याशी घोषित हो रहे हैं, यह तय नहीं है कि वे ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन भाजपा में जब प्रत्याशी घोषित होंगे तो बदले नहीं जाएंगे.

मौर्य ने कहा, ‘‘सपा और बसपा पार्टियां नहीं बल्कि प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह हैं. इनके यहां जो प्रत्याशी घोषित हो रहे हैं, वे ही चुनाव लड़ेंगे कि चुनाव की तिथियां आने से पहले बदल दिए जाएंगे, कोई ठिकाना नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि प्रत्याशी घोषित करने के मामले में सपा जैसे दलों ने जिस तरह की हड़बड़ी और जल्दबाजी दिखायी, भाजपा ने वैसा नहीं किया लेकिन एक बात तय है कि हम जब प्रत्याशी घोषित करेंगे तो बदले नहीं जाएंगे.

मौर्य ने कहा कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रयास कर रही है कि हम संगठन के बल पर लड़ें. नब्बे प्रतिशत सफलता संगठन के माध्यम से और दस प्रतिशत प्रत्याशी के जरिए आएगी. इस दृष्टि से पूरे प्रदेश में संगठनात्मक अभियान चलाया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है, उसने गरीबों के लिए इतना काम किया है, जितना कांग्रेस ने अपने साठ साल के शासन में नहीं किया. बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां सपा और बसपा के प्रति जनता में जबरदस्त गुस्सा है.

मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता विकास चाहती है. वह भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है. ‘‘लोग परिवारवाद और जातिवाद नहीं चाहते.’’ उन्होंने कहा कि विकास के बिना उत्तर प्रदेश में सब कुछ पिछड़ता जा रहा है. संभावनाएं सभी प्रकार की हैं लेकिन उनका परिणाम प्रदेश को इसलिए नहीं मिल रहा है, क्योंकि सपा और बसपा 14 साल से शासन कर रहे हैं. दोनों ही पार्टियों ने अपनी तिजोरियों को भरने का काम किया है. अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संगठित किया.

मौर्य ने कहा कि दोनों ही पार्टियों के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई. ‘‘जनता में गुस्सा है और विकल्प के रूप में भाजपा उसके सामने है. जहां भी जा रहा हूं और जिस तरह का समर्थन मिल रहा है, मुझे विश्वास है कि जैसे 2014 में देश कांग्रेस से मुक्त हुआ था वैसे ही 2017 में उत्तर प्रदेश सपा-बसपा से मुक्त होगा.’’ नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का फैसला देशहित में है. यह फैसला भ्रष्टाचार के खिलाफ है. यह फैसला देश के दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ है. आतंकवादियों और उग्रवादियों के खिलाफ है. ‘‘जो लोग या दल इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, वे विरोध करने की नौटंकी बंद करें.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, भाजपा, केशव प्रसाद मौर्या, Samajwadi Party, Bahujan Samaj Party, Bhartiya Janata Party, Private Limited Company, BJP, Keshav Prasad Maurya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com