विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2017

जल्द बदल जाएगा मुगलसराय स्टेशन का नाम, यूपी कैबिनेट ने लिया फैसला

सरकार ने मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब राज्य सरकार की ओर से स्टेशन का नाम बदले जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

जल्द बदल जाएगा मुगलसराय स्टेशन का नाम, यूपी कैबिनेट ने लिया फैसला
योगी आदित्यनाथ.
  • रिपोर्ट के अनुसार यूपी कैबिनेट ने इस संबंध में लिया फैसला
  • यूपी कैबिनेट का फैसला अब केंद्र को भेजा जाएगा.
  • मामले में अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: इलाहाबाद और वाराणसी के करीब स्थित मुगलसराय जंक्शन का नाम जल्द ही बदल जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने एक बैठक में इस संबंध में फैसला लिया है. एक अखबार में छपी खबर  के अनुसार सरकार ने मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब राज्य सरकार की ओर से स्टेशन का नाम बदले जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

अखबारों में छपी खबर के अनुसार राज्य की कैबिनेट ने 25 सितंबर 2018  तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती मनाने का फैसला लिया है. राज्य के हर सरकारी विभाग को जन्मशती समारोह में कार्यक्रम का आयोजन करने को कहा गया है. इस के साथ ही इन सबकी निगरानी के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है जो उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के नेतृत्व में बनाई गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com