वैशाली से कौशांबी स्टेशन के बीच चोरों ने मेट्रो संचालन में सिग्नल बताने वाली जर्मन की 70 मीटर कॉपर केबल चोरी कर ली. कंट्रोल रूम में सिग्नल नहीं मिलने पर डीएमआरसी की टीम ने मामले की जांच शुरू की. तकनीकी और इंजीनियरों की टीम ने देर रात में ही अस्थायी केबल लगाकर मेट्रो संचालन को शुरू कराया. कौशांबी थाने में 20 दिन बाद चोरी का मुकदमा हुआ है.
डीएमआरसी इंजीनियर ने शिकायत दी कि 18 जून की रात 1:45 बजे चोरों ने मेट्रो की पटरी के नीचे लगे सिग्नल केबल को जगह-जगह से चोरी कर लिया. गनीमत रही कि रात में मेट्रो संचालन बंद रहता है. चोरों ने 120 वर्ग मिमी और 25 वर्ग मिमी के केबल पर हाथ साफ कर लिया. कंट्रोल रूम से सिग्नल टूटने के बाद टीम अलर्ट हो गई. इंजीनियरों की टीम डाबर तिराहे से पहले पिलर के पास पहुंची तो चोर भाग चुके थे.
अधिकारियों ने मामले की सूचना कौशांबी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली हालांकि पिलर के पास कोई कैमरा नहीं लगा था. घटना के बाद डीएमआरसी ने सुरक्षा के लिए दो गार्ड रात में तैनात कर दिए हैं. साथ ही पिलर के चारों तरफ कांटेदार तार लगा दिए हैं. इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि चोरों की पहचान के लिए कैमरों की फुटेज चेक कर रहे हैं.
ये Video भी देखें : भारी बारिश ने गुरुग्राम को वाटरवर्ल्ड में बदल दिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं