समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वाले लोगों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर ऐसे लोगों को पेंशन दी जाएगी. चौधरी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में बांग्लादेशियों का जिक्र करते हुए कहा ''जो हमारी शरण में आ गया, वह हमारी शरण में है. हम सबकी रक्षा करने वाले लोग हैं.'' इस सवाल पर कि अगर प्रदेश में अगली सरकार सपा की बनी तो सीएए का विरोध करने वाले लोगों को भी क्या लोकतंत्र रक्षा सेनानियों की तरह संविधान रक्षक के पद से नवाजेंगे.
चौधरी ने कहा ''बिल्कुल नवाजा जाएगा, और अगर केन्द्र और प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो उनको पेंशन दी जाएगी, क्योंकि उन्होंने संविधान बचाने का काम किया है. लोकतंत्र को बचाने के लिये आंदोलन किया है.'' विधानसभा में सपा और विपक्ष के नेता ने कहा कि जिन लोगों को सीएए का विरोध करने पर जेल हुई है या फिर इसे लेकर हुए संघर्ष में मौत हुई है, उनके परिजन को मुआवजा दिया जाएगा.
ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री पर निशाना, बोलीं- देश की पाकिस्तान से तुलना क्यों करते हैं मोदी
उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर के बहाने लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति सरकार के इस कदम पर सवाल उठाता है, उसे पाकिस्तान चले जाने को कह दिया जाता है.
Video: अहिंसक प्रदर्शन में शामिल होने का कसूर, अब यूपी पुलिस करेगी वसूली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं