मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मर्डर से पहले सौरभ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह अपने दोस्त के साथ बाइक से खाना लेने जा रहा था. यह वीडियो तीन मार्च की रात 11.49 बजे का है. सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सौरभ की हत्या से पहले वह अपने घर की गली में बाइक पर अपने दोस्त के साथ खाना लेकर आ रहा था. मेरठ पुलिस ने कोर्ट में एक एप्लिकेशन दायर की है, जिसमें सोमवार को साहिल और मुस्कान की कस्टडी लेने की अनुमति मांगी गई है. इसका उद्देश्य क्राइम सीन को रिक्रिएट करना है, जिससे घटना के बारे में और जानकारी प्राप्त की जा सके.
बीते 4 मार्च को मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने अपने पति सौरभ राजपूत की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, फिर उसके टुकड़ों को सीमेंट से ड्रम में बंद कर दिया. पुलिस ने बताया कि पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ को हत्या से पहले कथित तौर पर नशीला पदार्थ दिया गया था.
4 मार्च को अपराध करने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश की छुट्टी मनाने चले गए, इस दौरान वे पीड़ित के परिवार को अपने फोन से संदेश भेजकर गुमराह करते रहे, पुलिस के अनुसार. 18 मार्च को हत्या का पता तब चला जब मुस्कान ने अपनी मां के सामने अपना अपराध कबूल किया, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मुस्कान और साहिल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. सौरभ मर्चेंट नेवी का पूर्व अधिकारी था.
पोस्टमार्टम में क्या?
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ के दिल पर तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था, जो लगातार और हिंसक हमले का संकेत देता है. डॉक्टरों में से एक ने कहा, "तेज लंबे चाकू के वार दिल के अंदर तक चुभ गए." पोस्टमार्टम से पता चला कि सौरभ का सिर धड़ से अलग था, दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे और उसके पैर पीछे की ओर मुड़े हुए थे, जिससे लगता है कि शव को ड्रम में फिट करने की कोशिश की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं