विज्ञापन

पोर्न वीडियो बनाने के आरोपों में घिरे UP के डॉक्टर बोले- जायदाद के लिए साजिश रच रही पत्नी, साला भी शातिर

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर के डॉ. वरुणेश दुबे की कहानी बीते कुछ दिनों से चर्चाओं में है. डॉक्टर की पत्नी ने उनपर पोर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. अब डॉक्टर ने पत्नी के आरोपों पर कहा कि पत्नी जायदाद हड़पने के लिए साजिश रच रही है.

पोर्न वीडियो बनाने के आरोपों में घिरे UP के डॉक्टर बोले- जायदाद के लिए साजिश रच रही पत्नी, साला भी शातिर
संतकबीरनगर के डॉ. वरुणेश दुबे पर पत्नी ने कई संगीन आरोप लगाए हैं.

यूपी के संतकबीरनगर जिले में बीते 5 दिन से एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो में दिख रहे डॉक्टर की गलत हरकतों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मामला संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद सीएचसी प्रभारी डॉ. वरुणेश दुबे का है. वरुणेश दुबे की पत्नी ने बीते दिनों पुलिस से शिकायत करते हुए पति पर यह आरोप लगाया था कि वह पोर्न वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डालते हैं. डॉक्टर की पत्नी ने पुलिस को सबूत के आधार पर कुछ वीडियो भी दिए है. यह मामला सामने के बाद अब डॉ. वरुणेश सामने आए. उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर पत्नी पर कई संगीन आरोप लगाए है. 

मालूम हो कि डॉक्टर की पत्नी के आरोप के मद्देनजर पुलिस ने डॉक्टर के आवास पर छापा मारा था. उसके आवास को भी सीज कर दिया है. यहां तक पुलिस ने डॉक्टर के ऊपर केस भी दर्ज हुआ है.

लव मैरिज की, लेकिन दुल्हन लुटेरी निकलीः डॉक्टर

डॉ. वरुणेश  की पत्नी ने अपने ही चिकित्सक पति पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब खुद डॉक्टर वरुणेश दुबे जो कि सीएचसी के प्रभारी के साथ जिला जेल के भी प्रभारी चिकित्साधिकारी भी हैं ने कहा कि परिवार से जिद कर लव मैरेज की. लेकिन दुल्हन लुटेरी निकल गई, जो मेरी जायदाद को हड़पने की नीयत से मुझे बदनाम कर रही है. 

पत्नी और साले के टॉर्चर से पिता की मौत हुईः डॉक्टर

डॉक्टर वरुणेश दुबे ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने भाई के साथ मिलकर पहले मेरे पिता जी को टार्चर की जिससे उनकी मौत हो गई, फिर मेरी मौसी को भी बहुत प्रताड़ित किया. मेरे बेटे को मारने की धमकी दी. उसका इरादा मेरी जायदाद हड़पने की है. इसलिए उसने मेरे मोबाइल से छेड़छाड़ कर कथित वीडियो बनाकर वायरल किया जिससे परेशान होकर मैं आत्महत्या कर लूं. मैं ऐसा कुछ भी नहीं करने वाला हूं अब मैं इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा के रहूंगा.

डॉक्टर का आरोप- पत्नी के अवैध संबंध

डॉ. दुबे ने यह भी कहा कि पत्नी कभी मेरे ऊपर अवैध संबंध का आरोप लगाती है तो कभी पोर्न वीडियो का. उसका खुद ही दूसरे पुरुष के साथ अवैध संबंध है. मेरे ना रहने पर वह घर आता था. जब मैंने घर पर कैमरा लगवाया तो उसने कैमरा हटवा दिया. मेरे पिता ने गोरखनाथ थाने में दो साल पहले भी शिकायत की थी.

पत्नी ने कहा- पेड साइट पर मिला मेरे घर का पोर्न वीडियो

दूसरी ओर डॉक्टर की पत्नी ने कहा कि मुझे इंटरनेट पर कुछ ऐसे वीडियो मिले, जो पेड साइट थी. हमने उसको पेमेंट करके खोला तो देखकर दंग रह गई. जो वॉल पेपर हमने घर पर लगाई थी, वहीं दिखा. मैं इनके पास रहती थी, यह वहीं आवास हैं. जहां पर हमारे पति पोर्न वीडियो बनाते थे. जब मैंने पति से बात करने की कोशिश की तो वो हमसे और हमारे भाई मारपीट करने लगे. हमने पुलिस कंप्लेंन की.

(संतकबीरनगर से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com